अमरावतीविदर्भ

खरीदी करते समय ग्राहकों ने जागरूक रहना चाहिए

महेश बुंदे का आह्वान

दर्यापुर / दि.१६ -तहसील के जे. डी. पाटील सांगलुदकर महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग द्वारा विद्यार्थी नेता महेश बुंदे की उपस्थिति में विश्व ग्राहक दिवस मनाया गया. प्रतिवर्ष १५ मार्च को विश्व ग्राहक दिवस मनाया जाता है. इसके तहत महाविद्यालय में ग्राहक दिवस पर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यार्थी नेता महेश बुंदे ने कहा कि, किसी वस्तू का खरीदते समय ग्राहकों ने जागरूक रहने की आवश्यकता है. विज्ञापन के झांसे में न आकर तथा ऑनलाइन खरीदी दौरान होने वाली ठगी से सतर्क रहने का आह्वान बुंदे ने किया. प्राचार्य डॉ. अतुल बोडखे के मार्गदर्शन में व प्रा. डॉ. संजय आगलावे की अध्यक्षता में ग्राहक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की विभाग प्रमुख प्रा.डॉ. मंगला पांडेय, प्रा. ठाकुर समेत विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button