अमरावती

बैंक की योजना से ग्राहक वंचित न रहे

क्षेत्रीय प्रबंधक नंदिनी गायकवाड के निर्देश

अमरावती/दि.5 – हाल ही में बैंक ऑफ बडौदा के शाखा व्यवस्थापकों के सम्मेलन में क्षेत्रीय प्रबंधक नंदिनी गायकवाड ने ग्राहकों तक हर योजना पहुंचाने के निर्देश दिए.
अचंल प्रबंधक मनीष कौरा की प्रमुख उपस्थिति में यह सम्मेलन हुआ. ग्राहकों को आनेवाली समस्याओं की जानकारी दी. ग्राहकों को हर नयी योजना की आसान शब्दों में जानकारी मिलनी चाहिए. ग्राहकों की सभा लेकर उन्हें उचित मार्गदर्शन किया जाए. सभा में उपक्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश खैरनार ने आभार व संचालन रश्मी पाचकोर ने माना. इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक विवेक काखेडकर, दिलीप जयसिंघानी, अंकुश कथिलकर, प्रज्वल मोरे, जानकी बुचांदनी, मानसी काले, धर्मपाल कापसे, जयदीप राठोड, अनुप बुरघाटे, सागर हजारे, पंकज नवले, रवि आवटे, मंगेश तायवाडे, मिलिंद उके उपस्थित थे.

Back to top button