अमरावती

किराना सामान खरीदने ५० प्रश ग्राहक इस्तेमाल करते है के्रडिट कार्ड

देश में महाराष्ट्र अव्वल, युवाओं में बढ़ा क्रेज

दिल्ली /दि. ८ – किराना सामान खरीदने ५० प्रतिशत ग्राहक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की बात मनी९ ने किए सर्वे में सामने आई है. महाराष्ट्र में करीब २५ प्रतिशत लोग के्रडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है. पूरे देश में इसमें महाराष्ट्र राज्य अव्वल है. जानकारी के अनुसार कोरोना काल में भारत में ऑनलाइन खरीदी के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग अचानक बढ़ा और यह ट्रेंड तेजी से शुरु हुआ. लेकिन क्रेडिट कार्ड से स्मार्ट फोन और जेवरात खरीदने लोगों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. इसके बजाय ५० प्रतिशत ग्राहक किराना सामान खरीदने के लिए के्रडिट कार्ड इस्तेमाल करते है, ऐसा सर्वे में स्पष्ट हुआ है. मनी९ ने किए सर्वे के अनुसार देश के ६९ प्रतिशत परिवारों में आर्थिक असुरक्षितता की भावना निर्माण हुई है, यह भी निदर्शन में आया है. पूरे देश में ६० दशलक्ष से ज्यादा लोग क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है. तथा ७० प्रतिशत ग्राहकों का बचत पर विश्वास है. बैंक में पूंजी, बीमा, पोस्ट ऑफिस बचत और सोना यह बचत के प्रमुख संसाधन है. वहीं ६४ प्रतिशत ग्राहक बैंक और पोस्ट ऑफिस में निवेश करते है. २२ प्रतिशत लोग स्टॉक, म्युच्युअल फंड और प्रॉपर्टी में निवेश करते है. देश की राजधानी दिल्ली में ११ प्रतिशत ग्राहक डेबीट कार्ड का इस्तेमाल करते है.सबसे बडे राज्य रहनेवाले उत्तर प्रदेश में ६ प्रतिशत ग्राहक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है. उत्तराखंड में भी ऐसी ही आंकडेवारी है. जबकि बिहार और झारखंड में क्रेडिट कार्ड का सबसे कम यानी केवल १ प्रतिशत इस्तेमाल किया जाता है.

२० राज्यों में किया गया सर्वे
देश के २० राज्यों में सर्वे कर यहां के ३१,५१० लोगों की प्रतिक्रिया ली गई. जिसमें ८८ प्रतिशत आय प्रतिमाह २५ हजार रुपए से अधिक कम है. सर्वे के मुताबिक ४२ प्रतिशत लोगों की मासिक आमदनी २३ हजार रुपए है और ४६ प्रतिशत लोगों की मासिक आय १५ हजार रुपए है. के्रडिट कार्ड का इस्तेमाल करने का क्रेज युवाओं में बढ़ा है.

अन्य इस्तेमाल का प्रतिशत
* ५० प्रतिशत लोग किराना सामान के लिए
* ४७ प्रतिशत इंधन के लिए
* ३८ प्रश कपडों के लिए
* ३३ प्रतिशत लोग
* २७ प्रतिशत रेस्टारंट
* १७ प्रश लोग रेलवे, फिल्म, हवाईजहाज की टिकट के लिए
* १६ प्रतिशत लोग कर्ज भुगतान के लिए

Related Articles

Back to top button