अमरावती

ग्राहकों के 11.89 करोड माफ करेंगी महावितरण कंपनी

140 ग्राहकों ने किये आवेदन

* विलासराव देशमुख अभय योजना का लाभ लेने की अपील
अमरावती/दि.18– जिन ग्राहकों पर महावितरण के बिल बकाया है और उनके बिजली कनेक्शन काटे गये है, ऐसे ग्राहकों के लिए महावितरण द्बारा विलासराव देशमुख अभय योजना लायी गई है. जिसके तहत वर्ष 2021 के दिसंबर तक बिजली कट हुई, ऐसे ग्राहकों से इस योजना का लाभ लेने की अपील महावितरण द्बारा की जा रही है. बिजली कंपनी के अमरावती परिमंडल में बकाया बिजली बिल धारक ग्राहकों की संख्या 1 लाख 38 हजार 208 है. इन ग्राहकों पर कुल 104 करोड 79 लाख रुपए बिजली बिल बकाया है. इनमें से स्थायी रुप से बिजली कनेक्शन कटने वाले ग्राहकों द्बारा यदि 92 करोड 90 लाख रुपए का मूल बकाया अदा किया गया, तो उन्हें 1 करोड 16 लाख रुपए विलंब शुल्क तथा ब्याज के 10 करोड 73 लाख रुपए ऐसे कुल 11 करोड 89 रुपए माफ किये जाएंगे. ऐसी जानकारी महावितरण के अमरावती परिमंडल द्बारा दी गई.
उर्जा मंत्री डॉ. नितीन राउत द्बारा बिजली ग्राहकों के लिए विलासराव देशमुख अभय योजना की घोषणा की गई है. जिसके तहत बिजली कनेक्शन कट चुके बकाया धारक ग्राहकों को दुबारा कनेक्शन जोडने व अपने व्यवसाय शुरु करने का मौका दिया गया है. यह योजना 1 मार्च से 31 अगस्त 2022 तक लागू रहेगी. जिसके तहत कृषि ग्राहकों को छोड अन्य ग्राहकों के लिए यह योजना लागू है. जिन ग्राहकों का बिजली कनेक्शन 31 दिसंबर 2021 से पहले कट गया है, ऐसे ग्राहकों को इस योजना का लाभ मिलेगा. उसके लिए संबंधित बकायादार ग्राहकों को बकाये बिजली बिल की मूल रकम अदा करनी पडेगी. जिसके बाद उसे ब्याज व विलंब आकार पर 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी. ग्राहकों को संबंधित बकाया 6 हफ्तों में भरने की भी छूट महावितरण द्बारा दी जा रही है. उसी प्रकार जो ग्राहक महावितरण की वसूली को लेकर कोर्ट में गये है, ऐसे ग्राहक यदि महावितरण को कोर्ट दावे का खर्च अदा करने तैयार है, तो वे भी इस योजना का लाभ ले सकते है. इसके लिए लाभार्थियों को महावितरण के ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन करना पडेगा. जानकारी अनुसार अमरावती परिमंडल में बकाया बिजली बिल के कारण कनेक्शन कट हो गये, ऐसे ग्राहकों की संख्या 1 लाख 38 हजार 208 है. इन ग्राहकों पर महावितरण के 104 करोड 79 लाख रुपए इतना बकाया है.

Related Articles

Back to top button