अमरावतीमहाराष्ट्र

पपई के पेड काटे और तुअर की गंजी को लगाई आग

नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के संगमेश्वर खेत शिवार की घटना

अमरावती /दि.24– एक खेत की गंजी की तुअर को आग लगाकर बाजू के खेत के पपई के सैकडों पेड काटकर फेंक दिये. साथ ही खेत की किटकनाशक दवाई, स्प्रिंकलर पाइप भी कुएं में फेंककर किसान का 1 लाख 75 हजार रुपए का नुकसान करने की घटना नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के संगमेश्वर खेत शिवार में घटित हुई. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु की है.

जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ के संगमेश्वरपुरा निवासी कोकिला रमेशराव साकोरे (47) और बारीपुरा निवासी संजय मुले (50) नामक किसानों का यह नुकसान हुआ है. कोकीला साकोरे की संगमेश्वर खेत शिवार में खेती है. उसने अपनेखेत में तुअर की गंजी लगाकर रखी थी. किसी शरारती तत्व ने तुअर की इस गंजी को आग लगाकर खेत में रही किटकनाशक दवाई कुएं में डाल दी और संजय मुले के खेत में लगे पपई के सैकडों पेड कुल्हाडी से तोडकर स्प्रिंकलर पाइप कुएं में फेंक दिये इसमें दोनों किसानों का 1 लाख 75 हजार रुपए का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान है. नुकसानग्रस्त किसानों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 435, 427 के तहत मामला दर्ज किया है. उपनिरीक्षक मोहन चोखड मामले की आगे जांच कर रहे है.

Related Articles

Back to top button