* क्राईम ब्रांच यूनिट-1 की कार्रवाई
अमरावती /दि. 4– खंजर से बर्थ-डे केक काटकर सेलिब्रेशन करना एक 32 वर्षीय युवक को काफी महंगा पडा. क्राईम ब्रांच यूनिट-1 के दल ने उसका पता लगाकर उसे गुरुवार को खंजर के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ नागपुरी गेट थाने में आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. संबंधित युवक का नाम इतवारा बाजार निवासी शाहीद मंसुरी मो. साजीद है.
जानकारी के मुताबिक 2 जनवरी को क्राईम ब्रांच यूनिट-1 का दल नागपुरी गेट थाने में पेट्रोलिंग कर रहा था. तब लोहा बाजार इतवारा शाहीद मंसुरी को 1 जनवरी को जन्मदिन था. इस निमित्त उसने सेलिब्रेशन करते समय बर्थ-डे केक खंजर से काटा रहने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया.