अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – एक बार फिर से जेसी आई अमरावती महिला समूह ने अध्याय के सदस्यों के लिए विगत २९ मई को अमरावती शहर साइबर क्राइम विभाग में कार्यरत पुलिस इंस्पेक्टर सीमा दातलकर मैडम का ऑनलाईन ट्रेनिंग आयोजित किया गया. ट्रेनिंग का विषय साइबर लेनदेन से खुद को कैसे बचाएं था. कार्यक्रम की शुरूआत प्रास्ताविक तरीके से करते हुए जेसीरेट विशिता समदरिया द्वारा वेबिनार में उपस्थित सभी अतिथियों व सदस्यों का स्वागत किया गया. जेसीरेट मीनल द्वारा जेसीआई आस्था एवं मिशन का पठन तथा अध्याय अध्यक्ष संतोष मालाणी ने कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी से अवगत कराया. महिला समूह अध्यक्षा जेसीरेट जिज्ञा देसाई ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी. तत्पश्चात जेसीरेट स्वाति कडू द्वारा पीआई दातलकर मैडम का परिचय सुनियोजित तरीके से दिया गया. पश्चात पीआय सीमा दातलकर मैडम ने अपने ट्रैनिंग सेशन को आरंभ किया.
ट्रेनिंग में हमें साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई. कैसे हमारी पहचान चुराई जाती है. कैसे ऑनलाईन लेन-देन में धोखाधडी होती है और उसे कैसे रोका जाए तो फेक एकाउंट से ईमेल आते है. समय समय पर अपने पिन नंबर को बदलना चाहिए. ऐसी जानकारियां हमें ट्रेनिंग के दौरान प्राप्त हुई. ट्रेनिंग सेशन के अंत में सदस्यों के प्रश्रों के उत्तर दिए गये. कार्यक्रम मेंं प्रकल्प प्रमुख क्रमश: जेसीरेट विशिता समदरिया, मीनल देसाई तथा स्वाती कडू ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. पीआय सीमा दातलकर द्वारा सायबर क्राइम ट्रेनिंग