अमरावती
सायबर अपराधी ने महिला को 1 लाख से ठगा
नागपुर/ दि.16– लक्ष्मीनगर निवासी अनु संदीप पिल्लई (53) को क्रेडिट कार्ड का बिल ज्यादा आ रहा था, इसलिए उसने 13 दिसंबर की सुबह 12 बजे कस्टमर केयर को फोन किया. फोन पर कस्टमर केयर से बात करने वाले साइबर अपराधी ने अनु को एक लिंक भेजी और उसे डाउनलोड करने के बाद बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा. साइबर अपराधी के झांसे में आकर अनु ने अपराधी को ओटीपी नंबर बता दिया. जैसे ही अनु ने ओटीपी नंबर बताया. कुछ ही पल में अनु के बैंक खाते से 1 लाख रुपए किसी और खाते में ट्रान्सफर कर लिये गए. ठगबाजों की शिकार हुई महिला ने इस मामले की शिकायत सायबर पुलिस को दी. शिकायत के आधार पर पुलिस जांच पडताल कर रही है.