सायबर अपराधियों ने दो लोगों को लगाया डेढ लाख से चुना
दुपहियां बेचने और कर्ज देने के नाम पर की गई जालसाजी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – इन दिनों साईबर अपराधियों द्वारा लोगों को झांसा देते हुए उनके साथ जालसाजी करने की घटनाएं बडे पैमाने पर घटित हो रही है. ऐसे ही दो घटनाओं में अमरावती शहर के दो लोगों को साईबर अपराधियों द्वारा १ लाख ४० हजार रूपये का चुना लगाया गया. शहर के वडरपूरा परिसर में रहनेवाले रितेश मोहन चुंबके ने सोशल मीडिया पर बुलेट मोटरसाईकिल के बिक्री का विज्ञापन देखा और उसे खरीदने के लिए विज्ञापन के साथ दिये गये मोबाईल नंबर पर संपर्क साधा. जिसके बाद रितेश चुंबके से १८ व १९ नवंबर को बुलेट रवाना किये जाने की बात कहते हुए ट्रान्सपोर्ट खर्च व अन्य खर्च के नाम पर ६५ हजार ८०० रूपये ऑनलाईन मंगाये गये. लेकिन रकम मिलने के बावजूद उन्हें बुलेट वाहन की डिलीवरी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने साईबर पुलिस स्टेशन जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करायी. इसी तरह छत्रसाल नगर किराणा व्यवसायी विष्णु नामदेवराव घाटे ने डेढ माह पूर्व एक फाईनान्स कंपनी के पास कर्ज के लिए आवेदन किया था. जिसके बाद उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया और कर्ज मंजूर होने की जानकारी देते हुए ऑनलाईन प्रोसेqसग शुल्क व अन्य प्रोसेqसग शुल्क के नाम पर ७४ हजार ५०० रूपये भरने के लिए कहा गया. लेकिन इसके बावजूद भी घाटे को कर्ज की रकम प्राप्त नहीं हुई, बल्कि उनसे और भी रकम मांगी गयी. जिसके बाद उन्हें अपने साथ हो रही जालसाजी समझ में आयी और उन्होंने मामले की शिकायत साईबर पुलिस स्टेशन में जाकर दर्ज करायी.