-
लॉकडाउन के दौरान अपराधियों का भी ‘वर्क फ्रॉम होम‘
अमरावती/दि.९ – गूगल पे और फोन पे जैसे ऑनलाईन पेमेंट प्लेटफार्म पर कैशबैक का झांसा देते हुए तथा सोशल मीडिया पर विविध लिंक भेजते हुए रिवॉर्ड दिलाने के नाम पर विगत नौ माह के दौरान साईबर अपराधियों ने अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में रहनेवाले विभिन्न लोगोें को करीब ५० लाख रूपये का चुना लगाया है. इन नौ माह के दौरान शहर पुलिस आयुक्तालय के साईबर पुलिस थाने में ६७ मामले दर्ज किये गये है.
साईबर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक १ जनवरी से ३० सितंबर के दौरान क्रेडीट व डेबिट कार्ड का ओटीपी या पासवर्ड पूछकर ऑनलाईन जालसाजी, ओएलएक्स पर विज्ञापन, गूगल पर कस्टमर केयर क्रमांक सर्च, क्यूआर कोड स्कैनिंग, कैशबैक, नौकरी का झांसा, अश्लील पोस्ट डालकर विनयभंग, वॉटसएॅप व फेसबुक पर बदनामी करने, शादीडॉटकॉम के जरिये जालसाजी तथा लिंक भेजकर आर्थिक झांसेबाजी आदि को लेकर विगत नौ माह के दौरान साईबर क्राईम के ६७ मामले साईबर पुलिस थाने में दर्ज किये गये है. जिसमें से आठ मामलों का पर्दाफाश करने में शहर साईबर पुलिस को सफलता मिली है और इन अपराधों की तकनीकी जांच करने के बाद पुलिस ने ७ लाख रूपये की रकम भी वसूल की है. जानकारी दी गई है कि, ऑनलाईन तरीके से रकम उडानेवाले अधिकांश अपराधी दूसरे राज्यों में बैठकर ऑनलाईन फ्रॉड करते है. कोरोना के लगातार बढते संक्रमण और लॉकडाउन काल के दौरान पुलिस को काफी समस्याओं का सामना भी करना पडा, क्योंकि अपराधियों के तार अन्य राज्यों सहित विदेशों से जुडे होने की वजह से सभी मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. लेकिन बावजूद इसके शहर साईबर पुलिस ने महत प्रयास करते हुए आठ आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है.
लोगों ने किसी भी लिंक पर क्लिक करते समय सतर्कता बरतनी चाहिए और अपराध घटित होते ही तुरंत शिकायत भी देनी चाहिए. अब तक जितने मामले घटित हुए है, हम उनकी खोज तो करेंगे ही, साथ ही लोगों को साईबर क्राईम के बारे में जागरूक करने हेतु भी एक जनजागृति अभियान चलाया जायेगा.
– डॉ. आरती सिंह पुलिस आयुक्त, अमरावती शहर
लोगों ने ऑनलाईन तरीके से दिये जानेवाले किसी भी झांसे में नहीं आना चाहिए. वैलेट पर रिक्वेस्ट आने पर उसकी तसदीक करनी चाहिए और कैशबैक के लालच में भी नहीं फंसना चाहिए. गूगल पर नंबर सर्च करने के बाद उसकी पडताल के पश्चात ही व्यवहार करना चाहिए.
– प्रवीण काले पुलिस निरीक्षक, शहर साईबर सेल
अपराधों के प्रकार व अपराध
- क्रेडिट व डेबिट कार्ड ओटीपी – ७
- गूगल कस्टमर केयर फ्रॉड – १३
- ऑनलाईन ऑर्डर व कोड स्कैन – ३
- गूगल पे व फोन पे कैशबैक – ७
- कम ब्याजदर से कर्ज – ५
- फेसबुक पर विज्ञान – १
- अश्लील पोस्ट डालकर विनयभंग – ५
- शादीडॉटकॉम – २
- नौकरी का झांसा – २
- अन्य मामले – २२
- कुल – ६७