सायबर पुलिस ने 195 चेहरों पर लौटाई मुस्कान
24 लाख रुपए कीमत के चोरी गए मोबाइल लौटाए
अमरावती/ दि.20 – पुलिस आयुक्तालय के 10 पुलिस थाना क्षेत्र में मोबाइल लूटने, चोरी हो जाने की घटनाएं उजागर होने के बाद सायबर सेल पुलिस ने आज 24 लाख रुपए कीमत के 195 लोगों के मोबाइल लौटाकर मोबाइल के साथ उनके चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई. इसपर मोबाइल मालिकों ने पुलिस विभाग का धन्यवाद अदा करते हुए आभार माना.
पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में सायबर सेल पुलिस ने उच्च तकनीकी ज्ञान का उपयोग करते हुए शहर से चोरी किये गए मोबाइलों के खोज अभियान को शुरु किया. आए दिन मोबाइल चोरी होने, गुम जाने की शिकायत अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज की गई थी. सायबर सेल पुलिस थाने की पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, एपीआई रविंद्र सहारे, संजय धंदर, जगदीश पाली, पंकज गाडे, मयुर बोरेकर की टीम ने मोबाइलों की तलाश करते हुए लापता हुए व चोरी गए 24 लाख रुपए कीमत के 195 मोबाइल खोज निकाले.
आज पुलिस आयुक्तालय के सभागृह में मोबाइल के मूल मालिकों को उनका मोबाइल लौटाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, डीसीपी प्रशांत राजे के हस्ते 195 मूल मालिकों को उनके मोबाइल वापस लौटाए. अपना खोया मोबाइल वापस पाकर सभी के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी. अपना मोबाइल पाने के बाद पुलिस आयुक्त व पुलिस विभाग का धन्यवाद अदा करते हुए उन्होंने आभार माना. इस कार्यक्रम में सायबर सेल पुलिस विभाग की निरीक्षक सीमा दातालकर, एपीआई रविंद्र सहारे, संजय धंदर, जगदीश पाली, पंकज गाडे, मयुर बोरेकर आदि उपस्थित थे.