अमरावतीमुख्य समाचार

सायबर, पोक्सो, लैंगिक अत्याचार पर विद्यार्थियों में जनजागृति

पुलिस काका, पुलिस दीदी ने 72 स्थानों पर दी भेंट

अमरावती/ दि. 17- पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना स्तर पर तैयार किये गए पुलिस काका व पुलिस दीदी ऐसे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के 10 दल है. इस दल के व्दारा शहरी क्षेत्र के स्कूल, महाविद्यालय, छात्रावास, सार्वजनिक उद्यान ऐसी जगह भेंट देकर बच्चों में सायबर अपराध, पोस्को कानून, लैंगिक अत्याचार की जानकारी देकर जनजागृति की गई.
इस श्रृंखला में विद्यार्थियों को महिला व लडकियों से संबंधित जानकारी दी गई. अभियान के दौरान विद्यार्थियों से बात करने, उनके मन का डर दूर करने, कोई परेशानी हो, तो वह बताने के लिए प्रेरित किया गया. स्कूल विद्यालय के क्रियाशील शिक्षक के साथ समन्वय साधा गया. विद्यार्थियों का मनोधैर्य बढाकर उनसे पूछताछ कर अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में जानकारी दी गई. सतर्क और जागृत रहने की दृष्टि से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया. पुलिस काका व पुलिस दीदी पथक ने विद्यार्थियों को संपर्क साधने के लिए उनका नंबर दिया. वक्त रहते सहायता पाने के लिए डायल 112 पर सूचित करने की सूचना दी गई. पुलिस काका व पुलिस दीदी पथक का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Related Articles

Back to top button