अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा अधिकारी-कर्मचारियों को साइबर प्रशिक्षण

आयुक्त के प्रस्ताव पर पुलिस विभाग द्बारा नियोजन

अमरावती/दि.25– हाल ही में मनपा के एक अधिकारी से आयुक्त डॉ. आष्टीकर की डीपी लगाकर ऑनलाइन ठगी की घटना उजागर हुई. आरोपी ने मनपा आयुक्त के नाम व फोटो का इस्तेमाल कर मनपा अधिकारियों को मैसेज भेजे, जिसमें एमेझॉन गिफ्टकार्ड खरीदने को कहा. मनपा के सिस्टम मैनेजर सहित कई अधिकारियों को संबंधित मैसेज किये गये थे. कुछ अधिकारियों ने संबंधित मैसेज वैरिफाय किये, तो यह मामला जालसाजी का रहने की बात प्रकाश में आयी. लेकिन सिस्टम मैनेजर अमित डेंगरे ने मैसेज वैरिफाय न करते हुए आयुक्त का आदेश समझकर 1 लाख रुपए के गिफ्ट वाउचर खरीदी किये. जिसे लेकर पुलिस में शिकायत दी गई है. आगे किसी भी अधिकारी के साथ ऐसा ना हो, इसलिए मनपा के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को साइबर सेल के माध्यम से साइबर प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है. जल्द ही पुलिस विभाग के माध्यम से यह प्रशिक्षण मनपा अधिकारी-कर्मचारियों को दिया जाएगा.
पुलिस आयुक्तालय के साइबर सेल में कार्यरत अधिकारी सीमा दातालकर व साइबर क्राईम के तज्ञ रविंद्र सहारे द्बारा मनपा कर्मचारियों को साइबर प्रशिक्षण दिया जाएगा. मनपा के सभागार में इन 250 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण का नियोजन किया जा रहा है. लोग भी ऐसे साइबर क्राईम से सतर्क रहे, समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहे, यह अपील भी प्रशासक तथा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर द्बारा की गई है.

Related Articles

Back to top button