अमरावती

नारायण राणा कॉलेज में जरूरतमंद छात्रों को साइकिल वितरण

शारिरीक शिक्षा एवं खेल विभाग का उपक्रम

बडनेरा/दि.16 – स्थानिय नारायण राणा कॉलेज में शारिरीक शिक्षा एवं खेल विभाग द्बारा जरुरतमंद छात्रों को साइकिल का वितरण किया गया. कॉलेज में अधिकांश छात्र अध्ययन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से आते है. जिन छात्रों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं ऐसे जरुरतमंद छात्रों को हमेशा शारिरीक शिक्षा एवं खेल विभाग द्बारा आर्थिक सहायता दी जाती है. इन छात्रों को अध्ययन के लिए आने जाने में परेशानी न हो, इस उद्देश्य को लेकर शारिरीक शिक्षा एवं खेल विभाग अध्यक्ष डॉ. खुशाल अलसपुरे के मार्गदर्शन में साइकिल का वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गोपाल वैराले के हस्ते जरुरतमंद छात्रों को साइकिल प्रदान की गई.
इस अवसर पर में डॉ. ओ.बी. मुंदे, डॉ. एस.जी. भांगडिया, डॉ. के.टी. मेहरे, डॉ. ए.सी. पांडे, डॉ. एस.पी. बनसोड, डॉ. एस.जे. होले, प्रा. एस.के. खोडे, डॉ. हर्षल निंभोरकर, प्रा. मनिष भडांगे, प्रा. हेमंत बेलोकर, प्रा. माधुरी म्हस्के, अभिजीत मुरादे, प्रशांत कठाले, राजेश चरपे, सुनिल शिंदे, मंगेश काले, रवि आठवले सहित कॉलेज के छात्र बडी संख्या में मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button