अमरावतीविदर्भ

साइकिल स्पर्धा का अयोजन १ सिंतबर से

साइकिलिंग फॉर हेल्थ का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८– साइकिलिंग फॉर हेल्थ (Cycling for Health) और फन द्वारा सायकिल स्पर्धा का आयोजन १ सिंतबर से किया गया है. जिसमें स्पर्धक को प्रतिदिन २५ किमी साइकिल चलानी होगी. स्पर्धा में महिलाओं को १५ किमी साइकिल चलानी होगी. १५ किमी पूरा करने पर उसे एक दिन माना जाएगा. १ सितंबर की रात १२ बजे से ३० सिंतबर तक स्पर्धा चलेगी. स्पर्धक को ३० दिनों तक २५ व १५ किमी का हर दिन राउंड पूरा करना होगा. राउंड पूरा करने वाले स्पर्धक को गोल्ड मेडल व २५ दिनों तक राउंड पूरा करने वाले स्पर्धक को सिलवर तथा २० दिनों का राउंड पूरा करने वाले स्पर्धक को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा.

  • स्पर्धको को करना होगा नियमों का पालन

३० दिनों तक चलने वाली साइकिल स्पर्धा में स्पर्धक को खुद की जिम्मेदारी पर रांउड पूरे करने होंगे. इसी दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का भी पालन करना होगा. हेलमेट (Helmet) व मास्क (Mask) का इस्तेमाल करना आवश्यक होगा. स्पर्धा में व्यवस्थापन का निर्णय अंतिम होगा स्पर्धकों को मोबाइल में एप का इस्तेमाल करना होगा जिससे हर दिन की एक्टिवीटी को अपडेट कर जानकारी देनी होगी.

  • कुरियर से भिजवाएं जाएगें पुरस्कार

साइकिल स्पर्धा के पुरस्कार विजेताओं को कुरियर से भिजवाए जाएगें पुरस्कार स्पर्धा में शामिल होने के लिए २०० रुपए का शुल्क भी रखा गया है. इच्छूक स्पर्धक रुख्मिणी नगर स्थित गणपति डायग्रोस्टिक अंबादेवी मार्ग पर स्थित कुलकर्णी अस्पताल, अर्जुन नगर के डॉ. प्रफुल्ल वनखडे, पंचमार्ग के पीयुष सीरसागर तथा नंदकिशोर बोंडे के अस्पताल में पंजीयन करवाकर शुल्क अदा कर सकते है.

Related Articles

Back to top button