अमरावती

सीआरपीएफ जवानों की साईकिल रैली का हुआ जिले में आगमन

तिवसा शहर में 25 जवानों के जत्थे का हुआ भावपूर्ण स्वागत

अमरावती/दि.18 – देश की आजादी के अमृत महोत्सवी वर्ष तथा आगामी 31 अक्तूबर को मनाये जानेवाले राष्ट्रीय एकता दिवस का औचित्य साधकर विगत 15 अक्तूबर को सीआरपीएफ के 25 जवानों द्वारा गडचिरोली से साईकिल रैली निकाली गई, जो आज अमरावती जिले के तिवसा शहर पहुंची. इस रैली के तिवसा पहुंचते ही सीआरपीएफ जवानों का जंगी स्वागत किया गया. इस समय शहीद स्मारक का अभिवादन करने के साथ ही रैली में शामिल जवानों ने गुरूकूंज मोझरी पहुंचकर स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की महासमाधि के दर्शन किये. यह रैली आगामी 31 अक्तूबर को गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुचेंगी. जहां पर इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में समापन होगा. विशेष उल्लेखनीय यह है कि, इस रैली का नेतृत्व असिस्टंट कमांडंट डॉ. चेतन शेलोटकर कर रहे है. जो अमरावती जिले के गुरूकूंज मोझरी के ही निवासी है.

Back to top button