अमरावती

विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली

श्री शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय का आयोजन

अमरावती/ दि.3-3 जून को संपूर्ण विश्वभर में विश्व साइकिल दिन के रुप में मनाया जाता हैं. इसी क्रम में आज श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती व्दारा संचालित व डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ से सलंग्न श्री शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय के रासेयो व्दारा खेल व युवक कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार साइकिल रैली का आयोजन किया गया था. रैली का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख ने हरी झंडी दिखाकर किया.
साइकिल रैली शिवाजी नगर स्थित महाविद्यालय से इर्विन चौक, राजकमल चौक, रेल्वे स्टेशन चौक, बसस्थानक, कैम्प रोड, शासकीय कन्या शाला चौक मार्ग से होते हुए शिवाजी नगर स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख के पुतले के पास पहुंची जहां रैली का समापन किया गया. रैली के माध्यम से पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाए, साइकिल चलाए, जीवन को कुशहाल बनाए आदि पर्यावरण पूरक घोषणाएं दी गई और जनलागृती की गई. साइकिल रैली को सफल बनाने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख के मार्गदर्शन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी दिनेश देशमुख, महाविद्यालय जूनियर क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षक अरुण मिश्रा व शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी तथा क्रिकेट अकादमी के खिलाडियों ने अथक प्रयास किए.

 

Related Articles

Back to top button