अमरावती

भारतीय महाविद्यालय से साइकिल रैली निकाली

प्र-कुलगुरु डॉ.वाडेगांवकर ने दिखाई हरी झंडी

* राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजन
अमरावती/दि.4-भारतीय महाविद्यालय, अमरावती में मंगलवार 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. भारतीय महाविद्यालय अमरावती व डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन मल्टी कॉलेज, अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल रैली का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर मंच पर भारतीय विद्या मंदिर मंदिर के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुलकर्णी, विद्यापीठ के प्र-कुलगुरु डॉ. प्रसाद वाडेगावकर, जिला शल्य चिकित्सक डॉ.दिलीप सौंदले, विद्यापीठ के व्यस्थापन परिषद सदस्य डॉ.प्रवीण रघुवंशी, थानेदार सीमा दातालकर, डॉ. माधुरी चेंडके, डिसीपीई के प्राचार्य डॉ.श्रीनिवास देशपांडे, डॉ. संगीता देशमुख, भारतीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य, राजेश पिदडी, डॉ. विक्रांत वानखडे उपस्थित थे.
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन मान्यवरों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना शारीरिक शिक्षा विभाग के विभाग प्रमुख डॉ. संगीता देशमुख ने रखी. प्र-कुलगुरू डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर ने कहा कि, आज पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है. खेल का महत्व हर किसी के जीवन में है और इसका हर किसी के जीवन में योगदान भी है. अध्यक्षीय भाषण में सतीश कुलकर्णी ने कहा, भागदौड़ भरी जिंदगी में खेल, व्यायाम और योग का महत्व अमूल्य है. राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अध्यक्षीय भाषण में संदेश दिया गया कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी आनंद लेना चाहिए और इसके माध्यम से व्यक्तित्व का निर्माण करना चाहिए. समापन कार्यक्रम के पश्चात प्र-कुलगुरु डॉ.प्रसाद वाडेगांवकर व मान्यवरों ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई. कार्यक्रम का संचालन डॉ. संगीता देशमुख ने किया. आभार डॉ. विक्रांत वानखडे ने माना. रैली में विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी, शहर के खेलप्रेमी बडी संख्या में शामिल हुए. रैली की परिक्रमा पूरी होने के बाद रैली का महाविद्यालय में समापन किया गया. इस समय प्राचार्य डॉ आराधना वैद्य, डॉ. संगीता देशमुख, डॉ. विक्रांत वानखडे, डॉ. प्रशांत विघे, सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. सुमेध चरघट, डॉ. वैशाली बिजवे व एन. सी. सी. युनिट समन्वयक प्रा. वृषभ डहाके, डॉ विजय भांगे,डॉ. निलेश कडू, डॉ . विनोद कल्याणवार उपस्थित थे. इस अवसर पर छात्रों को पुरस्कार का वितरण कर उनका सत्कार किया गया.

 

Related Articles

Back to top button