अमरावती

अगले माह साइकिल स्पर्धा

अमरावती साइकलिंग असो. का विदर्भस्तरीय आयोजन

*  प्रेस वार्ता में दी जानकारी

अमरावती /दि.8- अमरावती साइकलिंग असो, दिशा संस्था, डीग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन व्दारा आगामी जनवरी में पहली बार भव्य विदर्भस्तरीय साइकलिंग स्पर्धा का आयोजन विविध गुटों में किया गया है, ऐसी जानकारी आज दोपहर प्रेसवार्ता में दी गई. पत्रकार परिषद में सागर धानोडकर, अतुल कलमकर, लक्ष्मीकांत खंडागले, सचिन पारेख, पीयूष क्षीरसागर, प्रवीण जायस्वाल, सुषमा जोशी, ऋषिकेश इंगोले  आदि उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि पहला पुरस्कार बाहेती ब्रदर्स व्दारा प्रत्येक समूह में हीरो साइकिल दी जाएगी. नाममात्र का शुल्क रखा गया है. स्पर्धा के प्रायोजक घरकुल मसाले, बिरला ओपन माइंड्स स्कूल व बाहेती ब्रदर्स आदि है. 700-800 स्पर्धकोें के सहभागी होने की संभावना है. अधिक जानकारी के लिए अतुल कलमकर से फोन नंबर 9372872247 से संपर्क कर सकते हैं. असो के सर्वश्री चंद्रशेखर कुलकर्णी, संजय मेंढसे, प्रवीण खांडपासोले, किरण धवले, राजू देशमुख, सरिता डफले आदि भी स्पर्धा को सफल बनाने प्रयासरत हैं.

* राष्ट्रीय मापदंड पर होगी स्पर्धा

आगामी 7 जनवरी को सवेरे 6.30 बजे स्पर्धा में अलग-अलग समूह के लिए भिन्न-भिन्न दूरी रखी गई है. होटल गौरी इन से एक्सप्रेस हाईवे रहाटगांव, पुराना बायपास एमआईडीसी रोड यह स्पर्धा स्थल रहेगा. सहभागी स्पर्धकों को हेलमेट अनिवार्य होगा. ऐसे ही विशेषज्ञ डॉक्टर्स के साथ प्रथमोपचार सेवा उपलब्ध रहेगी. 12, 15, 18, 21, 22 वर्ष के लडके-लडकियों के अलग-अलग समूह रखे गए हैं.

Related Articles

Back to top button