धामणगांव रेलवे/दि.19 – तेज रफ्तार में धामणगांव से यवतमाल जा रही टाटा एस एमएच-02/सीपी-5535 ने रास्ते से जा रहे साइकिल सवार को पीछे से जोरदार भिड़ंत दी. इसमें उपचार के दौरान साइकिल सवार की मौत हो गयी. बुधवार की रात 8 बजे के दौरान यह घटना हुयी. शहर में वाहन चालक के तौर पर कार्यरत संतोष कृष्णराव मेश्राम (50, नारगावंडी) यह रोज की तरह अपना मजदूरी का काम निपटाकर 17 मई को साइकिल से घर नारगावंडी जा रहे थे. इसी दौरान रात 8 बजे यवतमाल मार्ग स्थित बुलढाणा अर्बन बैंक का गोदाम के सामने धामणगांव से यवतमाल तेज रफ्तार जा रही टाटा एस वाहन ने संतोष मेश्राम को पीछे से जोरदार भिड़ंत दी. इसमें उन्हें जोरदार चोट लगने से वे गंभीर घायल हो गये.
इस हादसे की जानकारी कुछ ही क्षण में गांववासियों के पास पहुंची. उन्होंने उसे तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया. लेकिन तबीयत चिंताजनक रहने से उन्हें तुरंत यवतमाल के जिला सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. दत्तापुर पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज किया है. टाटा एस चालक शुभम उर्फ गणेश गजानन वारंगणे (नारगावंडी) को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दत्तापुर के थानेदार हेमंत ठाकरे के मार्गदर्शन में पुलिस कॉन्स्टेबल नवनाथ खेड़कर मामले की जांच कर रहे है. साइकिल सवार की मौत हो जाने के बाद पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. इस घटना से साइकिल सवार के घर में शोक की लहर है.