अमरावती

सडक हादसे में साइकिल सवार की मौत

अमरावती /दि.19– समिपस्थ बडनेरा स्थित आरडीआईके महाविद्यालय के सामने से जा रहे एक साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने जारदार टक्कर मार दी. इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना रविवार की दोपहर घटित हुई. मृतक की शिनाख्त नई बस्ती बडनेरा के रविंद्र रामभाउ बोरकर (58) के तौर पर हुई है.

जानकारी के मुताबिक अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद रविंद्र बोरकर साइकिल से अपने घर की ओर जा रहे थे और महामार्ग पर फ्लाय ओवर की ढलान के पास एक अज्ञात फोरविलर वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें रविंद्र बोरकर की मौके पर ही मौत हो गई. बडनेरा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.

Back to top button