अमरावती-दि. 30 विश्व बाइसीकल डे के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाडी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया के आवाहन पर सायक्लोथोन रैली का संपूर्ण देशभर में आयोजन किया गया. जिसमें 500 शाखाओं के 1 लाख से अधिक युवाओं ने सहभाग लिया. इसी श्रृंखला में शहर में भी यह आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गो ने बढ चढकर हिस्सा लिया. जिसमें युवा शाखा, उदय शाखा, अंबिका शाखा का समावेश है.
ब्रजलाल बियाणी कॉलेज से रैली की शुरूआत की गई. रैली प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पहुंची और यहां ओम शांति संस्थान पर मेडिटेशन किया गया और इसके लाभ बताये गये. सभी उपस्थितों का मंडल के सहमंत्री संकेत गोयनका, अमरावती शाखा अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, प्रदेश सयोजिका नारी सक्षमता संगीता राठी ने खुद साइकिल चलाकर उत्साह बढाया. कार्यक्रम को सफल बनाने शाखा के संस्थापक प्रेमचंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में शाखा की संस्थापक अध्यक्षा संगीता सीताराम राठी, शाखा अध्यक्ष चेतना सचिन करेसिया, सचिव शिल्पी अमित मंत्री, सक्षम, अर्थव, आदित्य करेसिया, यश, युग, अंकुश चौधरी, उत्कर्ष राठी, उन्नति राठी ने प्रयास किए.