अमरावतीमुख्य समाचार

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निकली साईक्लोथॉन रैली

आयएमए अमरावती का आयोजन

* 40 से अधिक वैद्यकीय व सामाजिक संगठन हुए शामिल
अमरावती/दि.7– प्रति वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया जाता है. इसके तहत हर वर्ष किसी न किसी थीम पर पूरे विश्व में स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजीत किये जाते है. इसके तहत इस वर्ष ‘अपना स्वास्थ्य-अपनी धारा’ थीम पर आयएमए की अमरावती शाखा द्वारा बेहद अलग तरह से साईक्लोथॉन रैली का आयोजन किया गया था और इस साईकिल रैली के जरिये स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न विषयों को लेकर जनजागृति करने का प्रयास किया गया.
आयएमए अमरावती के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. मनीष राठी व नवनियुक्त सचिव डॉ. विक्रम देशमुख के नेतृत्व में यह रैली आज गुरूवार की सुबह 6.30 बजे कैम्प परिसर स्थित आयएमए हॉल से निकाली गई. इस रैली का आयोजन आयएमए महाराष्ट्र के सहसचिव डॉ. नीरज मुरके तथा आयएमए अमरावती की स्पोर्टस कमेटी सदस्य डॉ. अंजली देशमुख व डॉ. नवीन सोनी द्वारा किया गया था. जिसमें 40 से अधिक वैद्यकीय व सामाजिक संस्थाओं व संगठनोें के 300 से भी अधिक पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस समय स्वास्थ्य से संबंधी विभिन्न विषयों के फलक साईकिल पर लगाये गये थे. जिनमें खेल फॉर प्लॅनेट, कोविड टीकाकरण, दंत रोग, स्त्री रोग, नाक, कान व गले के रोग, कर्करोग,रक्तदान तथा मरणोपरांत नेत्रदान व अवयव दान जैसे विषयों का समावेश था. आयएमए हॉल से गणमान्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई यह रैली बियाणी चौक, वेलकम पाइंट व विद्यापीठ व पंचवटी चौक परिसर होते हुए वापिस आयएमए हॉल पहुंची. जहां पर इस रैली का समापन किया गया.
इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य के अतिरिक्त पुलिस महासंचालक रविंद्र सिंघल, डिसीपी विक्रम साली, ग्रामीण पुलिस के एएसपी सुर्यकांत जगदाले, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. प्रमोद नरवने, तहसीलदार संतोष काकडे, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त संजय पवार, मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, जिला एचआईवी अधिकारी अजय साखरे, आयएमए अमरावती की महिला शाखा अध्यक्ष डॉ. आशा हरवानी व सचिव डॉ. शर्मिष्ठा बेले, आयएमए अमरावती की सीजीपी शाखा के अध्यक्ष डॉ. भूपेश भोंड, ओबीजीवाय सोसायटी की सचिव डॉ. अनिता बोबडे, विदर्भ ऑप्थॅलमिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण व्यवहारे, ईएनटी एसो. की अध्यक्षा डॉ. सविता पाटणकर, डेंटल एसो. की अध्यक्षा डॉ. कंचन भागवत व सचिव डॉ. मनमोहन सोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
अमरावती के ख्यातनाम नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश जवादे व डॉ. तृप्ती जवादे द्वारा संचालित महालक्ष्मी नेत्रालय व हॉस्पिटल द्वारा प्रायोजीत इस रैली में इंडियन मेडिकल असोसिएशन अमरावती, आय एम ए महिला डॉक्टर विंग, अमरावती इएनटी असोसिएशन, अमरावती स्त्री रोग सोसायटी, अमरावती डेंटल असोसिएशन, असोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ अमरावती, विदर्भ इएनटी असोसिएशन, अमरावती डिस्ट्रिक्ट ऑप्थैलमिक सोसायटी, दिव्य योग साधना ट्रस्ट, अमरावती ऑटोमोबाईल असोसिएशन, रोटरी क्लब ऑफ अमरावती, जेसीआय अमरावती गोल्डन, समर्पण हनुमान चालीसा परिवार, अमरावती डिस्ट्रिक्ट सिविल हॉस्पिटल, जेसीआय अमरावती जेसीआय अमरावती सेंचुरियन, डिस्ट्रिक्ट एड्स प्रिव्हेन्शन अँड कंट्रोल युनिट, राजस्थानी युवा मंडल, डॉ. पंजाबराव देशमुख मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, पीडीएमएमसी एल्युमिन असोसिएशन, लायन्स क्लब अमरावती, रोटरी क्लब ऑफ अमरावती, अंबा नगरी जायंट्स ग्रुप ऑफ अमरावती, रेडिएन्ट हॉस्पिटल, अग्रवाल सखीमंच, अग्रवाल बहुउद्देशीय सोशल मंच, सायकलिंग फॉर हेल्थ अँड फन अमरावती, फ्रेंड्स फॉर एवर अमरावती ग्रुप, संत गाडगेबाबा अमरावती युनिव्हर्सिटी न्यूरोपैथी व योगिक सायन्स विभाग ऐसे विभिन्न संगठनों व संस्थाओें के पदाधिकारी व सदस्योें द्वारा सहभाग लिया गया.

* पीडीएमसी में हुआ चर्चासत्र व सेमीनार
इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में आज गुरूवार 7 अप्रैल को सुबह 9 से अपरान्ह 3 बजे तक आयएमए की अमरावती शाखा द्वारा पीडीएमसी के रासेयो पथक के सहयोग से पीडीएमसी में ‘हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य’ विषय की थीम को लेकर चर्चासत्र एवं सेमीनार का आयोजन किया गया था. दो सत्रों में आयोजीत इस चर्चासत्र व परिसंवाद में पीडीएमसी के डीन डॉ. ए. टी. देशमुख, कम्युनिटी मेडिसीन के विभाग प्रमुख डॉ. वी. आर. लुंगे तथा सहायक प्राध्यापिका डॉ. प्रिया वरभे व डॉ. दीपा घुंडियाल एवं रेस्पिरेटरी मेडिसीन के सहायक प्राध्यापक डॉ. गौरव दुबे द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा, पर्यावरण संवर्धन एवं प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये गये. साथ ही सभी उपस्थित चिकित्सा विशेषज्ञों में इस अवसर पर विचारों का आदान-प्रदान भी हुआ.

Related Articles

Back to top button