अमरावती/दि.3-शहर के विजया स्कूल फॉर एक्सलेन्स की ओर से राष्ट्रीय क्रीडा दिन निमित्त सायक्लोथॉन का आयोजन किया गया. इस सायक्लोथॉन को विद्यार्थी, अभिभावक व अन्य संगठनों द्वारा भारी प्रतिसाद मिला. पर्यावरणपूरक जीवनशैली को प्रोत्साहन देने के लिए और शारीरिक तंदुरूस्ती का महत्व समझाने के लिए स्कूल ने इस उपक्रम का आयोजन किया था. इस सायक्लोथॉन में 500 विद्यार्थियों और 100 अभिभावक तथा अन्य संगठनों ने भाग लिया. सुबह 7.30 बजे स्कूल के प्रांगण से सायक्लोथॉन की शुरुआत हुई. विद्यार्थियों ने शहर के बडनेरा रोड मुख्य मार्ग से साइकलिंग करते हुए 10 किलोमीटर की दूरी तय की. सायक्लोथॉन का समापन स्कूल में हुआ. उपक्रम का उद्घाटन स्कूल की प्राचार्य समिधा नाहर व संचालक दिग्विजय देशमुख के हाथों किया गया. कार्यक्रम में प्रा. प्रणव चेंडके प्रमुखता से उपस्थित थे. उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित साइकलिंग करने का महत्व समझाया और पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से साइकिल का उपयोग बढाने का आह्वान सायक्लोथॉन दौरान छात्रों के सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया. इस अवसर पर शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मार्गदर्शन किया. कुछ स्थानों पर विद्यार्थियों को पानी व फल का वितरण किया गया. इस उपक्रम के आयोजन से छात्रों में साइकलिंग के बारे में तथा पर्यावरण के विषय में जागरूकता की गई, ऐसा आयोजकों ने बताया. अगले साल भी स्कूल की ओर से इसी प्रकार सायक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा, ऐसा स्कूल प्रशासन ने बताया. विगत चार वर्षों से विजया स्कूल द्वारा इस उपक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष भी छात्रों का अच्छा प्रतिसाद मिला. सभी प्रतिभागियों ने हेल्मेट पहनकर रैली पूर्ण की.