अमरावती

सायक्लोथॉन को मिला भारी प्रतिसाद

विजया स्कूल ऑफ एक्सलन्स का शहर में आयोजन

अमरावती- /दि.29 राष्ट्रीय क्रीड़ा दिन निमित्त यहां के विजया स्कूल ऑफ एक्सलन्स द्वारा आयोजित साक्लोथॉन को शहर में अभूतपूर्व प्रतिसाद मिला.
इस स्कूल के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा व जनजागृति के लिए विविध उपक्रम चलाये जाते हैं. हर साल इस उपक्रम को अमरावती शहर पुलिस का साथ मिला. साइकल चलाने से अपने शरीर को होने वाले फायदे की जानकारी सर्वत्र दी गई.
इस उपक्रम की शुरुआत सहायक पुलिस आयुक्त विक्रम साली व विजया स्कूल के अध्यक्ष दिग्विजय देशमुख द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई. अमरावती साइकिल असोसिएशन व मॉर्निंग साइकिल असोसिएशन भी इसमें सहभागी हुए. वहीं हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल व डिपार्टमेंट ऑफ फिजीकल एजुकेशन के प्राध्यापकों सहित विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई. इस सायक्लोथॉन में विजया स्कूल के अध्यक्ष दिग्विजय देशमुख सहित स्कूल की प्राचार्या पद्मश्री देशमुख व सभी शिक्षकों के साथ ही करीबन 500 विद्यार्थी सहभागी हुए. विक्रम साली ने विद्यार्थियों व शहरवासियों को प्रेरित करते हुए संदेश दिया कि साइक के कारण अपना स्वास्थ्य सुदृढ़ रहता है. इसके कारण पर्यावरण का बड़े पैमाने पर रक्षण होता है. साइकिल चलाने से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है.
विजया स्कूल के अध्यक्ष दिग्विजय देशमुख ने साइकिल चलाने से तबियत में सुधार होने का संदेश दिया. वहीं स्कूल की प्राचार्या पद्मश्री देशमुख ने कहा कि हमारी स्कूल द्वारा हमेशा ही शाश्वत जीवन अंतर्गत विविध उपक्रम चलाये जाते हैं. उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को पर्यावरण पर प्रेम करने व उसका जतन करने की शिक्षा हम विद्यार्थियों को देते हैं. कार्यक्रम की सफलतार्थ स्कूल के प्रशासकीय विभाग प्रमुख अपूर्व रोकडे व अनुप हिरपुरकर सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button