अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा के राय आशियाना में सिलेंडर का विस्फोट

अमरावती/दि.29– बडनेरा शहर के जुनीबस्ती परिसर के राय आशियाना के डॉक्टर के एक क्लिनिक में बुधवार की रात 10 बजे के दौरान सिलेंडर का विस्फोट होने से दवाखाने में आग लग गई. इस आग से दवाखाने का काफी नुकसान हो गया. दमकल विभाग के दल ने जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर आग को काबू में कर लिया.

जानकारी के मुताबिक बडनेरा शहर के जुनीबस्ती में राय आशियाना में पहली मंजील पर डॉ. अस्लाब शेख का आदर्श युनानी दवाखाना है. उसके पिछे उनका फ्लैट है. दवाखाना रात को बंद करने के बाद वें घर चले गए थे. रात 10 बजे के दौरान क्लिनिक के सिलेंडर का अचानक विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गई. अचानक हुए विस्फोट के कारण संपूर्ण राय अपार्टमेंट में अफरातफरी मच गई. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. इस घटना की जानकारी तत्काल दमकल विभाग को दी गई. जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल घटनास्थल आ पहुंचा और आग को काबू में कर लिया. फिर भी इस आग से क्लिनिक का भारी नुकसान हो गया.

Back to top button