अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मविआ सरकार बनते ही 500 में सिलेंडर

महिलाओं को 3 हजार रूपए

* राष्ट्रीय सचिव नेटा डिसूजा का वादा
अमरावती/ दि.13 – प्रदेश में महंगाई के कारण गृहणियों का बजट गडबडा गया है. उसे राहत देने के लिए सभी महिलाओं को 500 रूपए में सिलेंडर देने का वादा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव नेटा डिसूजा ने आज घोषित किया. कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में डिसूजा ने कहा कि राज्य में आघाडी की सरकार आयी तो सबसे पहले महिलाओं को प्रतिमाह 3 हजार रूपए दिए जायेंगे. फिलहाल महायुति सरकार केवल 1500 रूपए प्रतिमाह दे रही है. इस समय डिसूजा के संग शहर जिला महिला अध्यक्ष जयश्री वानखडे और अन्य उपस्थित थे.
श्रीमती डिसूजा ने कहा कि महाविकास आघाडी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है. कांग्रेस लोकसेवा की पंच प्रतीज्ञा घोषित कर रही है. जिसके अनुसार बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 4 हजार रूपए सरकार बनते ही दिए जायेंगे. जिससे वे इज्जत से जी पाए और अपना स्कील अपडेट कर सके. ताकि उन्हें जॉब मिले. डिसूजा के अनुसार मविआ सरकार आयी तो रोजगार पैदा करनेवाली अनेक योजनाएं लागू की जायेगी.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने सदा परिवार का सोचा है. परिवारों के हित में ही रूपए 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जायेगा. उसी प्रकार किसानों का 3 लाख तक का कर्ज माफ होगा. नियमित रूप से कर्ज चुकाने वाले किसानों को 50 हजार रूपए अनुदान मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में गहलोत सरकार ने स्वास्थ्य बीमा लागू किया. जिसका 90 प्रतिशत लोगों को लाभ हुआ. वही योजना महाराष्ट्र में लागू होगी.
श्रीमती डिसूजा ने महापालिका के चुनाव न करवाने के लिए महायुति सरकार की आलोचना करते हुए जनता को उनके अधिकार से वंचित रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मविआ सरकार बनी तो तुरंत मनपा चुनाव करवाए जायेंगे. कांग्रेस अपनी गारंटी पूरी करती है. यह बात भी महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कही.

Related Articles

Back to top button