अमरावती

फास्ट फुड के वाहन में सिलेंडर भडका

पोटे पाटील रोड पर बडा अनर्थ टला

अमरावती/ दि.30 – शहर विभिन्न चौक चौराहे पर फुटपाथ के किनारे मॉडिफाय की गई कार और वैन में फुड, चायनीज, रोस्टेड सामग्री बेची जा रही है. ऐसी ही एक मॉडिफाय वैन में अचानक गैस सिलेंडर भडक उठा. सिलेंडर फटने के डर से उपस्थित ग्राहक समेत दुकानदार भाग खडा हुआ. कुछ लोगों ने मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबु पाया, जिससे बडा अनर्थ टला. यह घटना गुरुवार की रात 8.30 बजे पोटे पाटील रोड पर सडक किनारे घटी.
पोटे पाटील रोड पर सडक के किनारे कई फास्ट फुड के वाहन रोजाना शाम के समय लगाए जाते है. इन वाहनों में चायनीज, रोस्टेड, साउथ इंडियन डिसेज जैसी वस्तुओं की बिक्री की जाती है. इन व्यंजनों को बनाने के लिए गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है. सिलेंडर का उपयोग लापरवाही व खतरनाक तरीके से होने के कारण कभी भी बडी अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है. ऐसी ही एक घटना गुरुवार की रात घटी. वैन में गैस सिलेंडर अचानक भडक उठने के कारण आग की लपटे काफी उंचाई तक उठती हुई दिखाई दी. गैस सिलेंडर में विस्फोट होने का खतरा होने से परिसर में भगदड मच गई. इस दौरान कुछ युवकों ने साहस दिखाकर आग पर काबु पाया. सौभाग्य से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. सुरक्षा की दृष्टि से महापालिका व पुलिस विभाग को उचित कदम उठाने की मांग की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button