अमरावती

गैस शुरु करते ही भडक उठा सिलेंडर

अंजनगांव सुर्जी के मालीपुरा की घटना

* रसोईघर की जीवनावश्यक वस्तुएं जलकर खाक
अंजनगांव सुर्जी/ दि. 4- शहर के मालीपुरा परिसर में घरेलु गैस शुरु करते ही सिलेंडर भडक गया. इस घटना में रसोईघर में रखी जीवनावश्यक वस्तुएं जलकर खाक हो गई. जैसे तैसे आग पर काबु पाने के कारण बडी अनहोनी टली. यह घटना बीते 2 अप्रैल की रात घटी.
मालिपुरा निवासी विलास बाले नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ घर के दरवाजे में ताला लगाकर बाहरगांव गए थे. सोमवार 2 अप्रैल की रात 8 बजे वे घर लौटे. इसके बाद विकास की पत्नी वैशाली बाले चाय बनाने के लिए रसोईघर में गई. वैशाली ने जैसे ही गैस शुरु की तब सिलेंडर अचानक भडक उठा. गैस सिलेंडर से चुल्हे की ओर लगाए जाने वाली नली लिकेज होने के कारण आग लगी. देखते ही देखते आग बढने लगी. जिससे बाले परिवार भयभीत हो गया. उन्होंने चिखपुकार शुरु की. यह सुनकर परिसरवासी दौडकर आये. सभी ने मिलकर आग पर काबु पाया. परंतु तब तक रसोईघर की जीवनावश्यक वस्तुए जलकर खाक हो गई. इस दौरान विकास और उनकी पत्नी मामुली रुप से झूलस गए. यह जानकारी मिलते ही अंजनगांव नगर परिषद का दमकल विभाग का दल भी मौके पर पहुंचा. विकास बाले और उनकी पत्नी दोनों विकलांग और मुकबधीर भी है.

Related Articles

Back to top button