अमरावती

महुंआ बैंक के खिलाफ डाबकावासियों का एल्गार

प्रोजेक्ट अधिकारियों से मिलकर की चर्चा

धारणी/ दि.9 – तहसील के डाबका गांववासी महुंआ बैंक के खिलाफ एकजूट हुए है. सभी गांववासियों ने प्रोजेक्ट अधिकारी कार्यालय में उनके खिलाफ आये महुंआ बैंक के सदस्य गांव में हर सरकारी काम में व गांववासियों को शामिल नहीं कर रहे है. समिति के ही सदस्य काम करने के कारण गांववासी बेरोजगार हो रहे है, जिससे उनके परिवारों पर भुखे मरने की नौबत आयेगी, ऐसी शिकायत गांववासियों ने की है.
महुंआ बैंक शुरु होने से पहले गांव में शांति थी. परंतु महुंआ बैंक शुरु हुआ तब से गांव में सभी शासकीय काम पर महुंआ बेैंक वर्चस्व स्थापित कर रहा हेै. इसके कारण गांव की शांति भंग हो रही है, ऐसा गांववासियों ने आरोप लगाया. हम एसडीओ के आदमी है, हमको पहले काम पर लगाओ, ऐसा कुछ गांव में शुरु है. कुछ गांव में मैं महुंआ बैंक का अध्यक्ष हूं, मैं काम नहीं करुंगा, ऐसा बताकर मैं तुम्हारी देखरेख करने वाला हूं, ऐसा महुंआ बैंक के सदस्य बता रहे है. महुंआ बैंक तैयार कर गांव के हर परिवार को लखपति बनाकर समृध्द करने के उद्देश से महुंआ बैंक बनाया गया था. परंतु कुछ गांव में महुंआ बैंक के नाम का दुरुपयोग हो रहा है, ऐसा भी आरोप ज्ञापन सौंपते समय लगाया गया. इस समय गांव की शांती धांडेकर, खामाये बाई कास्देकर, निर्मला पवार, सुमन पवार, समोती डाईत, गंगू गणवीर, वंदना मुरली, पूजा पैकराव, झिमाया कास्देकर समेत अन्य गांववासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button