धारणी/ दि.10– मेलघाट वन्यजीव विभाग में और आसपास के गांव में मनुष्य और वन्य प्राणियों के बीच संघर्ष बढता हुआ दिखाई दे रहा हेै. कुछ गांव के लोगों का पुनर्वसन होने के कारण जंगल और अधिक खुला हो गया है. इस वजह से दाबिया का आदिवासी युवक सजुलाल सानू भिलावेकर सुबह के वक्त तेंदूपत्ता संकलित करने के लिए जंगल में गया. उस वक्त उसपर सुबह 7 बजे एक भालू ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही सजुलाल को वहां की सरपंच गंगा जावरकर ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजूधावडी पहुंचाया. उसके बाद धारणी उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. टायगर प्रोजेक्ट व वन विभाग की लापरवाही के कारण वन्य प्राणियों के हमले लगातार बढ रहे है, ऐसा आरोप गांववासियों व्दारा लगाया गया.