अमरावती

जय सियाराम नगर में डिपी रास्ते का डांबरीकरण

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे के हस्ते भूमिपूजन

अमरावती/ दि.8- जोन सभापति संजय वानरे के प्रयासों से जय सियाराम नगर स्थित सूरज मेश्राम के घर से नाले तक डिपी रास्ते के डांबरीकरण के काम का शुभारंभ किया गया. जिसका भूमिपूजन पूर्व पालकमंत्री तथा विधान परिषद सदस्य प्रविण पोटे के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर सुरेश बोरकर, राजेश राउत, प्रदीप साठे, ज्ञानेश्वर चव्हाण, रमेश तायडे, प्रमोद राउत, अजय चव्हाण, मंगेश वानखडे, नितिन महिंगे, रत्नाकर वासनकर, सौरभ सोनटक्के, सूरज वनस्कर, वृषभ वानरे, प्रेमदास यावले, कैलाश वनस्कर सहित जय सियाराम नगर के नागरिक उपस्थित थे.

 

Back to top button