ऑनलाइन अपडेट होंगे ‘दादा’ व ‘भाई’

एक क्लिक पर पूरी जानकारी होगी पुलिस के पास

* ‘ई-बीट’ प्रणाली तो अपडेट करेगी शहर पुलिस
* ‘बैड कैरेक्टर’ में जुडेंगे ‘दादा’ व ‘भाई’ लोगों के नाम
* सीपी चावरिया अमल में ला रहे नई सिस्टीम को
अमरावती/दि.26 – स्थानीय शहर पुलिस आयुक्तालय के 10 पुलिस थानांतर्गंत ‘दादा’ व ‘भाई’ रहनेवाले गुंडो सहित तडीपार किए गए और संगीन मामलो में लिप्त रहने के चलते एमपीडीए कानून के तहत जेल में स्थानबद्ध किए गए पेशेवर अपराधियों की जानकारी को अब अमरावती शहर पुलिस द्वारा ‘ई-बीट’ सिस्टीम के तहत अपडेट किया जा रहा है. जिसके चलते प्रत्येक बीट मार्शल को अब अपनी बीट में रहनेवाले प्रत्येक पेशेवर अपराधि के बारे में अपने मोबाइल पर ही जानकारी उपलब्ध रहेगी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक ई-बीट सिस्टीम में ‘बैड कैरेक्टर’ शीर्ष अंतर्गत ‘दादा’ व ‘भाई’ टाइप के लोगों के नाम जोडे जाएंगे और इस जानकारी को प्रत्येक क्षेत्र के हिसाब से संबंधित क्षेत्र के बीट मार्शल के मोबाइल पर अपलोड किया जाएगा. जिसके चलते सभी बीट मार्शल के पास अपने-अपने कार्यक्षेत्र वाले परिसर में रहनेवाले कुख्यातो की अपडेटेट जानकारी ऑनलाइन तरीके से एक क्लिक पर उपलब्ध रहेगी. जिसके चलते यह देखने में आसानी रहेगी कि, संबंधित व्यक्ति इस समय कहां है और क्या कर रहा है. साथ ही उसकी कहीं किसी अपराधिक वारदात में कोई संलिप्तता तो नहीं है.
माना जा रहा है कि, बहुत जल्द अमरावती महानगर पालिका के चुनाव होनेवाले है. जिसके मद्देनजर नवनियुक्त शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया द्वारा अपनी ओर से चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु तमाम आवश्यक तैयारियां शुरु कर दी गई है. जिसके तहत ई-बीट सिस्टीम को अपडेट किया जा रहा है.

Back to top button