अमरावती

दादावाडी संस्थान में दादा गुरुदेव का विधिविधान से किया पूजन

चोरडिया परिवार का आयोजन

* बडे ही धूमधाम से मनाया कार्तिक पूर्णिमा उत्सव
* एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति ने किया मुग्ध
अमरावती/दि.28– स्थानीय दादावाडी संस्थान में कार्तिक पूर्णिमा उत्सव के उपलक्ष्य में विचक्षण हॉल में सुबह 9.30 बजे दादा गुरुदेव का विधिविधान से पूजन किया गया. दोपहर 12 बजे तक चली इस पूजा में समाजबंधु बड़े उत्साह के साथ सहभागी हुए थे. बडनेरा मार्ग पर स्थित दादावाडी संस्थान में हर साल की तरह इस वर्ष भी चोरडिया परिवार की ओर से उत्साह के साथ कार्तिक पूर्णिमा उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर दादा गुरुदेव का महापूजन कर परिवार की ओर से सभी को गौतम प्रसादी का लाभ दिया गया. इस अवसर पर दादावाडी को फूलों की लडी के साथ दीयों से सजाया गया था. चोरडिया परिवार ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ इस पूजा को संपन्न किया. पश्चात उपस्थित सभी समाजबंधुओं तथा शहर के गणमान्य नागरिकों के लिए गौतम प्रसादी का आयोजन किया गया. विचक्षण हॉल में सभी ने गौतम प्रसादी का लाभ लिया. दो पीढियों से यह परंपरा बरकरार है. और अब तीसरी पीढी में परंपरा का निर्वहन कर रही है.

कार्यक्रम में चोरडिया परिवार की ओर से नवीन चोरडिया, प्रवीण चोरडिया, राजेश चोरडिया, अंकेश चोरडिया, गगन चोरडिया, ओजस चोरडिया, अनीता चोरडिया, संगीता चोरडिया, ममता चोरडिया, शुभा चोरडिया, तेजस्विनी चोरडिया, साक्षी चोरडिया, ईशा चोरडिया, दिविशा चोरडिया, प्रमोद बोथरा, राजकुमार कोचर, राजेंद्र बुच्चा, दीपक खिवसरा, सिट्टू बोथरा, श्रैणिक बोथरा, पप्पू चोरडिया, विजय खजांची, टिकमचंद सिंघवी, रजनीश कोठारी, राजेश भंसाली, अजय बुच्चा, जीतू गोलच्छा, मनीष सकलेचा, मांगीलाल गोलेच्छा, गौतम चोपड़ा, सुशील गोलेच्छा, एड. अशोक जैन, संतोष केशरवानी, सादिकभाई गोरावाला, अनिल मुणोत, चंदू सोजतिया, अमृत मुथा, विलास मराठे, रौनस जैन, सौरभ गोलेच्छा, लालचंद भंसाली, कांतिभाई गाला, प्रतीक दफ्तरी, विश्वास आहूजा, डॉ. निचत, वासुसेठ खेमचंदानी, गरिमा बोथरा, रुचि बोथरा, चंदा जैन, उज्ज्वला बोथरा, अनीता खिवसरा, किरण वैद्य, ललिता कात्रेला, सुशीला खजांची, सरोज गोलेच्छा, शीला खजांची, एड. रोहित वैद्य, गोपाल अग्रवाल, उमेश बोरखडे, स्वाति वाघमारे, श्रीकांत झंवर, भरत खजांची, विजय बुच्चा, अनिल सुराणा, सुरेश मुणोत, विनय बोथरा, जवाहर गांग, डॉ.चोरडिया, डॉ.श्याम राठी, सुशील ओस्तवाल समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे.

* महापूजन में भाता की सेवा
हर साल की तरह इस वर्ष भी जयंतीभाई पटवा की ओर से पूजा में भाता की सेवा दी गई. बता दें कि, यह परिवार सालों से यह सेवा प्रदान करता आ रहा है. आज भी परिवार की वर्तमान पीढ़ी इस परंपरा का पालन कर रही है.

* भव्य विचक्षण हॉल निर्माण की घोषणा
दादावाडी संस्थान के अध्यक्ष भरतभाई खजांची ने दादा गुरुदेव की महापूजन के अवसर पर एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, साल 2024 के कार्तिक पूर्णिमा उत्सव से पूर्व स्थानीय दादावाड़ी संस्थान के समीपस्थ 3 हजार स्क्वे. फीट जगह पर भव्य विचक्षण हॉल का निर्माण किया जायेगा. आगामी कार्तिक पूर्णिमा उत्सव इसी नये भव्य विचक्षण हॉल में होगा.

* दादा गुरुदेव के भजनों की प्रस्तुति ने किया मुग्ध
इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक सतीश श्रीवास एंड संगीत कंपनी, प्रकाशजी भंडारी एवं मुकेशभाई शाह ने दादा गुरुदेव के भजन गाए. एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति ने सभी को मुग्ध कर दिया. दादावाडी संस्थान परिसर भक्तिमय हो गया.

Related Articles

Back to top button