अमरावती

स्वरा निमगांवकर को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

अभिनंदन पेंढारी मित्र परिवार द्वारा सत्कार किया

अमरावती/ दि.3 – अमरावती की स्वरा प्रवीण निमगांवकर को हाल ही में दादासाहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसपर अभिनंदन पेंढारी मित्र परिवार ने स्वरा के निवास स्थान परजाकर पारिवारिक माहौल में उसका सत्कार किया.
पुरुषोत्तम मुंधडा बुलिदान राठी विद्यालय के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि अनिल सुराणा पूर्व मुख्य अभियंता, भैया नीचल अध्यक्ष मराठा महासंघ, दाठाराम मनोजा विदर्भ सिंधी विकास महासंघ, अतुल कालबेंडे सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष, रजनी नवंदर, रघुनाथ निमगांवकर, छोटू पाटिल उद्योगपति रूपाली कुरईकर, सारिका निमगाँवकर, रेखा मुंधडा उपस्थित थे. स्वरा को हाल ही में श्री दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. इसके पहले भी स्वरा को आइकॉन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. यह खुशी की बात है कि स्वरा पिता प्रवीण और माता सारिका के नाम को आगे ले जा रही है. स्वरा को उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए कामना की. पुरुषोत्तम मुंधड़ा ने कहा कि स्वरा ने अमरावती का नाम रोशन किया है और कामना की है कि वह भविष्य में भी शानदार काम करती रहेंगी. स्वरा की सराहना की जानी चाहिए क्योंकि इतनी कम उम्र में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करना कोई बच्चों का काम नहीं है बल्कि यह ईश्वर की इच्छा है. इस बात को अनिल सुराणा ने प्रतिपादन किया. कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस सेवादल के महाराष्ट्र सचिव अभिनंदन पेंढारी ने किया आभार प्रदर्शन सारिका निमगावकर ने किया.

Related Articles

Back to top button