अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती के दधीचि बंधु-भगिनी पहुंचे पंढरपुर

तीसरी धर्म यात्रा प्रारंभ

* अमरावती दायमा दधीचि समाज का आयोजन
* पंढरीनाथ और महालक्ष्मी के दर्शन
अमरावती/दि.19-अमरावती दायमा दधीचि समाज के तत्वावधान में तीसरी धर्म यात्रा मंगलवार शाम से प्रारंभ हुई और सैकडों समाजबंधु-भगिनी बडे ही उत्साह और श्रद्धाभाव से पंढरीनाथ के दर्शन हेतु पंढरपुर पहुंचे. सभी भाविकों में अपार उमंग एवं श्रद्धा परिलक्षित हुई. संपूर्ण मार्ग में भजन-कीर्तन और हंसी-ठिठोली करते हुए कुर्डूवाडी से पंढरपुर यात्रा पहुंची.
21 दिसंबर दौरान तीसरी धर्म यात्रा का आयोजन किया गया है. समाज की धर्म यात्रा समिति और समस्त समाज बंधु इस चार दिवसीय आयोजन को सफल सार्थक करने में सर्वतोपरि योगदान कर रहा है. यह जानकारी समाज की ओर से दी गई. उल्लेखनीय है कि इससे पहले जगन्नाथपुरी और तिरूपति बालाजी की दो यात्राएं सुसंपन्न हो चुकी हैं.
उल्लेखनीय है कि यात्रा में लगभग 170 समाज बंधु-भगिनी 17 दिसंबर की शाम बडनेरा से नागपुर- कोल्हापुर एक्सप्रेस से प्रस्थान किया. पंढरपुर में विठ्ठल दर्शन और कोल्हापुर की महालक्ष्मी के दर्शन कर लौटेगी. मार्ग में लगभग सभी स्टेशन पर समाज बंधुओं द्बारा तीर्थयात्रियों का अल्पोहार, जलपान, भोजन आदि से स्वागत और आवभगत की जा रही है. उसी प्रकार महालक्ष्मी को पूरण पोली और आमटी का परंपरागत भोग अर्पित किया जायेगा. यात्रा समाज के वरिष्ठ नागरिको के लिए नि:शुल्क है. वही सशुल्क यात्रियों से भी नाममात्र का शुल्क लिया गया है. सभी तरफ से समाज बंधुओं का यात्रा आयोजन मेें भरपूर योगदान मिलने की जानकारी देते हुए बताया गया कि मार्गशीर्ष माह एवं धनुर्मास में श्री महालक्ष्मी जी का व्रत और विष्णुजी का पूजन का विशेष महत्व हैं. अत: यह आयोजन किए जाने की जानकारी उन्होंने दी. सभी के निवास और दर्शन आदि का विशेष प्रबंध किया गया है. प्रबंध को देखकर धर्मयात्रियों ने संतोष व्यक्त किया. अनेक युवा-युगल अपने माता-पिता के संग इस धर्मयात्रा में श्रद्धाभाव से सहभागी हुए हैं.

Back to top button