* महिला श्रद्धालुओं का उमडा रेला
अमरावती/दि.18- मिंगसर बदी नवमी के पावन पर्व पर सतीधाम में आज श्री रानीसतीदादीजी का प्रागट्य महोत्सव मनाया गया. सवेरे 6 बजे दादाजी का अभिषेक मंत्रोच्चार के बीच किया गया. उपरांत दादीजी का श्रृंगार किया गया. सुबह 11 बजे छप्पनभोग अर्पित कर भोग आरती की गई. दोपहर अमृत बेला में मंगलपाठ की शुरुआत की गई. मंगलपाठ हेतु मुंंबई से सौ. रितुजी शर्मा पधारी. उन्होंन सर्वप्रथम गणेश वंदना फिर पितृ आवहान किया. फिर दादीजी के प्रिय, मीठे भजनों से मंगलपाठ का प्रारंभ किया गया. बडी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने मंगलपाठ में श्रद्धापूर्वक सहभाग किया. वातावरण बडा भक्तिपूर्ण हो गया था.
इस अवसर पर नितु झुनझुनवाला, गायत्री बगडीया, संध्या चुडीवाला, मानवी झुणंझुणवाला, सवित्री मालाण, शिल्पा देवे, हेमलता नरेडी, पुष्पा शर्मा, तिवारी, कविता व्यास, रमा नांगरिया, शर्मा, हेडा, मीना अग्रवाल, अर्चना झुणझुणवाला, शीला अग्रवाल, ममता झुणझुणवाला, रमा अग्रवावल, लीला अग्रवाल, कांता अग्रवाल, संगीता शाहू, ज्योती शाहू, चंचल खत्री, अनीता पाण्डेय, कल्याणी शर्मा, पुष्पा शर्मा, सुनीता बागडीया, कांता शर्मा, आशा शर्मा, खुशबू कुमारी, किरण नांगलिया, सुनिता भरतिया, सरला अग्रवाल, दुर्गा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, अनीता सींग, अरुणा गुप्ता, सरोज गुप्ता, शारदा अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, शशिकला व्यास, आरती केडिया, कांता राठी, मनोरमा सोनी, शोभा जाजू, कमला भाटी, शोभा शाहू, किरण मुंधडा, नंदा भट्टड, देवकी बंग, प्रेमा राठी, मंजू शर्मा, आस्था शर्मा, मीना अग्रवाल, आशा अग्रवाल, सोना मंगरोलिया, निशा खंडेलवाल, लता राठी, क्रिष्णा अग्रवाल, मंजू करवा, राजश्री चौधरी, प्रेमा गोयनका, शारदा गोयनका, सुनीता राठी, सौ. कमल आदि की उपस्थिति रही. मंगलपाठ के बाद उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया.