अमरावतीमुख्य समाचार

बकाया वेतन के लिए डफरीन कर्मचारियों का ठिया आंदोलन

प्रहार ने की तुरंत बकाया वेतन अदा करने की मांग

अमरावती /दि.27– आज प्रहार जनशक्ति पार्टी के बैनर तले डफरीन अस्पताल में ठेका पद्धति पर कार्यरत कर्मचारियों ने 4 महिने से बकाया वेतन के लिए ठिया आंदोलन किया. डफरीन अस्पताल में कार्यरत सफाई कामगार व कक्ष सेवकों को विगत 4 महिने से वेतन नहीं दिये जाने से उनका वित्तीय नियोजन गडबडा गया है. डफरीन अस्पताल में अभी तक ठेकेदार की नियुक्ति तक नहीं की जा सकी है. सहायक कामगार आयुक्त के दालन में इस मामले की केस शुरु है. लेकिन संबंधित मामला न्यायप्रविष्ट रहने के बाद भी टालम-टोल जवाब देकर कर्मचारियों की दिशाभूल की जा रही है. जिस पर जिला शल्यचिकित्सक ध्यान दें व कर्मचारियों का 4 महिने का बकाया वेतन तुरंत अदा किया जाए, यह मांग प्रहार ने की.
प्रहार के कामगार जिलाध्यक्ष गौरव ठाकरे, कामगार जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ गवई के नेतृत्व में सचिन पारवे, चंद्रकांत जिरापुरे, अनिल मदने, रमेश भैया, मंगला खंडारे, अजय चंडाले, गिता खरे, सुरेखा धर्मविजय, संगीता गवली, अल्का इंगले, अर्चना डहाके, अरुणा सिरसाट, सुजाता गणवीर, सुशिला कौसरे, मिना मानकर, सुनैना ढोके, शोभा इंगले, छबु शिंदे, चंदा सावरकर आदि ठिया आंदोलन में शामिल थे.

Related Articles

Back to top button