अमरावती

डफरीन-इर्विन अस्पताल में ही मिलेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र

निजी अस्पतालों का पंजीयन होगा मनपा में

अमरावती/दि.26 – महानगरपालिका क्षेत्र में वर्ष 2020 के बाद जन्में बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए मनपा में दौड लगाने की जरुरत नहीं है. डफरीन अस्पताल से बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त किये जा सकते है. अब महानगरपालिका से वर्ष 2020 के बाद जन्मे बच्चों के जन्म प्रमाणपत्रों का वितरण बंद कर डफरीन अस्पताल से ही सभी जन्म प्रमाणपत्रों का वितरण किया जाएगा. राज्य सरकार के आदेशानुसार यह बदलाव लागू किया गया है. वहीं जिला सामान्य अस्पताल (इर्विन) में मृत व्यक्तियों के मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए भी मनपा में आने की जरुरत नहीं है. इर्विन अस्पताल से ही संबंधित मृत्यु प्रमाणपत्रों का वितरण किया जाएगा. ऐसी जानकारी शहरी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने दी.
निजी अस्पतालों में जन्में बच्चों का पंजीयन महानगरपालिका के जन्म-मृत्यु विभाग में किया जाएगा. इसलिए निजी अस्पताल में जन्में बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र महानगरपालिका से प्राप्त कर सकते है. अब तक मनपा से ही सभी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रों का वितरण किया जाता था. उसके बाद मनपा ने झोन निहाय जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रों का वितरण शुरु किया है. लेकिन इसके बाद भी सभी लोग जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रोंं के लिए झोन कार्यालय में जाना टालकर मनपा में ही भीड लगाते है. लेकिन अब राज्य सरकार के निर्देशानुसार मनपा क्षेत्र में जन्में बच्चों को डफरीन अस्पताल से जन्म प्रमाणपत्रों का व मृत्यु प्रमाणपत्र का वितरण इर्विन अस्पताल से शुरु किया गया है. मनपा क्षेत्र के इन दोनों बडे अस्पतालों में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रों के वितरण की व्यवस्था की गई है. इसलिए जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए मनपा में भीड नहीं करने की अपील भी शहरी स्वास्थ्य विभाग द्बारा की जा रही है. वर्ष 2020 से पहले जन्में बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र मनपा से प्राप्त किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button