* शक्ति महाराज और गणमान्य पहुंचे
अमरावती/दि. 7– शहर के प्रसिध्द कॉमर्स कोचिंग क्लास संचालक प्रा. गिरीश डागा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर की परंपरा कायम रही. प्रा. डागा को बधाई और शुभकामनाएं देने नगर के प्रतिष्ठित पहुंचे थेे. काली माता संस्थान के शक्ति महाराज ने भी प्रा. डा. डागा को आशीर्वाद दिया. शारदा नगर स्थित कोचिंग क्लास में 61 युवाओं ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया. इस समय रक्तदान समिति के महेंद्र भूतडा, नंदकिशोर डागा, हरि पुरवार, राकेश ठाकुर, किसन गोपाल सादानी, कुणाल जाधव की उपस्थिति रही. उसी प्रकार विद्यार्थियों में मोहनीश अनासाने, प्रणय उघडे, पार्थ शिरसाट, संकेत मते, आंचल लाड, श्रावणी शेरकर, इशिका डिक्याव का सहयोग रहा. पीडीएमएमसी की टीम ने रक्त संकलन लिया. उसमें डॉ. प्रांजलि घटकर, स्वाति चूडे, वंदना चौधरी, अमोल कुचे, हारिस खान, अमोल टेटू का समावेश रहा. रक्तदान पर कु. साक्षी टाक और साक्षी राउत ने सुंदर रंगोली उकेर सभी का दिल जीत लिया. माहेश्वरी महिला मंडल की संगीता टवानी, राजस्थानी महिला मंडल की उर्मिला कलंत्री, डॉ. सोनल चांडक, डॉ. नीता होनराव, पूजा मोहता, शैला निब्जिया, मीनल भुगतानी, नेहा फणसे, सागर रायचुरा, वैभव चिंचमलातपुरे, पूजा राठी, श्रध्दा उपाध्याय, नीलेश लोखंडे, डॉ. राहुल बनसोड, आनंद देशमुख, राजीव मोहता, डॉ. विभोर सोनी, संजय राठी, प्रा. सीताराम राठी, शकुंतला डागा, संगीता राठी, नम्रता राठी, ज्योति करवा, क्लपेश अटल, अंशिका वर्मा, हर्षल इंगले, प्रेमकुमार डागा, सरिता डागा, अक्षय डागा, रूपल राठी, आनंद सेवक आदि की उपस्थिति रही.