अमरावती

वक्रतुंड गणेशोत्सव मंडल में दगडूशेठ हलवाई गणेश दर्शन

अमरावती/दि.23– मोती नगर के वक्रतुंड गणेशोत्सव मंडल ने इस वर्ष पुणे के दगडूशेठ हलवाई की गणेश प्रतिमा स्थापित की है. हर दिन यहां भजन-कीर्तन समेत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
वक्रतुंड गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष अजय बिजवे और उपाध्यक्ष लोकेश माहुरकर ने बताया कि, उनके मंडल का यह दूसरा वर्ष है. इस वर्ष पुणे के दगडूशेठ हलवाई की गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है. मंडल के पदाधिकारियों व्दारा उत्सव बडे ही धूमधाम से और श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है. इस वर्ष मंडल के पदाधिकारियों ने महिलाओं व बच्चों के लिए विभिन्न खेल स्पर्धा, मैझिक शो के अलावा हर दिन भजन-कीर्तन का आयोजन किया है. सुबह-शाम परिसर के नागरिकों व्दारा बडी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना व आरती कर प्रसाद का वितरण किया जाता है. मंडल के अन्य पदाधिकारी तुषार माहुरकर, मिलिंद माहुरकर, कृष्णा महाजन, हर्षल माकोडे, कुशल यादव, विवेक केलवटकर, प्रथमेश देवघरे, कुणाल डेहनीकर, संकल्प पांडे, यशराज मेश्राम, सतीश अग्रवाल आदि इस उत्सव को श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाने के लिए प्रयासरत हैं.

Back to top button