अमरावतीमहाराष्ट्र

समानता के न्यायिक अधिकार व महिलाओं के सम्मान के लिए दही हांडी स्पर्धा

विधायक यशोमति ठाकुर का कथन

* देवराव दादा महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजन
तिवसा/दि.17-राज्य की महिलाओं की सुरक्षा के लिए समर्पित दही हांडी स्पर्धा तिवसा के देवराव दादा महाविद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई. यह दही हांडी यानि महिलाओं के सम्मान के लिए तथा समता, भाईचारा और न्यायिक अधिकार के लिए लडने वाले सभी की आवाज रहने वाली दही हांडी है. दही हांडी स्पर्धा के स्पर्धकों का प्रदर्शन रोमाचंक रहा. इस निमित्त फिर एकबार राज्य के जुलमी सरकार को उनकी जगह दिखाने के लिए महिलाओं ने विशेष तौर पर ली सहभागिता वाली यह दहीहांडी निश्चित ही सरकार के पाप का घडा फोडने वाली है, ऐसी प्रतिक्रिया कांग्रेस नेत्री व विधायक एड.यशोमति ठाकुर ने व्यक्त की.
अमरावती जिले के तिवसा तहसील में एड.यशोमति ठाकुर मित्र मंडल व तिवसा तहसील और शहर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा इस भव्य दही हांडी स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर सांसद बलवंत वानखडे, एड.यशोमति ठाकुर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पक्ष के सचिव कुणाल चौधरी, विधायक धीरज लिंगाडे, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, सहित अभिनेता उपेंद्र लिमये, संस्कृति बालगुडे, जुई गडकरी, भाविका तथा विदर्भ की श्रुतिका गावंडे की विशेष उपस्थिति रही. स्पर्धा में विदर्भ के अनेक टीम ने हिस्सा लिया था. कार्यक्रम का संचालन भाविका पोटे ने किया. आभार अमर वानखडे ने माना.
* विजेताओं को पुरस्कार का वितरण
स्वातंत्र्य समता बंधुता और न्याय के लिए तथा देश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए आयोजित इस दही हांडी स्पर्धा में विजेता टीम को 51 हजार रुपए का पुरस्कार, द्वितीय विजेता टीम को 31 हजार रुपए तथा तृतीय विजेता टीम को 21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया. इसके साथ ही 10 हजार रुपए का प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया. तथा प्रत्येक सहभागी टीम को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार शिव तांडव गोविंदा पथक शिरजगांव, द्वितीय पुरस्कार कालभैरव गोविंदा पथक शिरजगांव कसबा तथा तृतीय पुरस्कार वीर भगतसिंह गोविंदा पथक सर्फापुर टीम ने प्राप्त किया.
* इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा पूर्व विधायक कुणाली चौधरी, विधायक धीरज लिंगाडे, पंस सभापति कल्पना दिवे, सभापति रोशनी पुनसे, तहसील कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष वैभव वानखडे, सुनीता अलसपुरे, दिलीप कालबांडे, मुकुंद देशमुख, सेतू देशमुख, सतीश पारधी, सुरेश मेटकर, रवि राउत, नगराध्यक्ष योगेश वानखडे सहित उपाध्यक्ष प्रिया विघ्ने, कांचनमाला गावंडे, शिल्पा हांडे, शरद वानखडे, अब्दुल सत्तार, डॉ.रघुनाथ वाडेकर, निलेश खुले, सुनील बाखडे, रुपाली काले, अमरावती शहर महिला अध्यक्ष जयश्री वानखडे, रितेश पांडव, लोकेश केने, प्रफुल देशमुख, दिलीप वानखडे, पंकज देशमुख, किसन मुंदाने, वृंदा कालमेघ, प्रमोद देशमुख, संदीप आमले, शहजाद पटेल, कमलाकर वाघ, नितिन अर्डक, दीपक सावरकर, रामराव तांबेकर, उपसरपंच सलीम खा पठाण, नगर सेवक अमर वानखडे, उमेश राउत, प्रतिभा गौरखेडे, नरेश लांडगे, मंगला बाखडे, प्रीति भुरभुरे, अर्चना भोंबे, संगीता राउत, सीमा खाकसे, प्रतिभा भगत, सचिन गोरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button