अमरावती

वडाली शाला में दहीहांडी उत्सव मनाया

शाला के नन्हें छात्र राधा-कृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे

अमरावती/दि.9- मनपा उच्च प्राथमिक मराठी शाला क्रमांक 14 वडाली में दहीहांडी उत्सव सोत्साह मनाया गया. इस अवसर पर शाला के नन्हें छात्र राधा-कृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे थे.
सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण का पूजन किया गया. इस अवसर पर राधा-कृष्ण की वेशभूषा में पहुंचे नन्हें छात्रों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया. सभी छात्रों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी निमित्त गोपालकाला उत्सव बड़े उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पारंपारिक वेशभूषा परिधान कर आनंद लिया. हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की… का जयघोष भी किया गया. पश्चात दहीहांडी उत्सव मनाया गया. नन्हें बाल-गोपाल की तरफ से दहीहांडी फोड़ी गई. मटकी फोड़ते ही विद्यार्थियों ने जल्लोष किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए शाला की मुख्याध्यापिका निलीमा लव्हाले तथा शाला की शिक्षिका अनीता विधाते, प्रणिता देशमुख, सुलोचना डाखोडे, योगेश पखाले, स्मिता वानखडे, ज्योती अस्वार, ज्योत्सना गवई, चेतना बोंडे, मनीषा वाकोडे, अनूप भारंबे, वैशाली देशमुख, विशेष शिक्षिका सोनिया पवार, योगेश गजभिये, राजश्री सोलंके, प्राजक्ता चौधरी ने अथक परिश्रम किया. के.जी., नर्सरी की शिक्षिका अर्चना राऊत, प्रगति अलसपुरे, प्रियांशु इंगोले ने शानदार दहीहांडी की सजावट की. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालक उपस्थित थे. अंत में छात्रों को गोपालकाला व लड्डू का वितरण किया गया.

Related Articles

Back to top button