महानगर प्रमुख संतोष बद्रे ने दी जानकारी
अमरावती/दि.09- शिवसेना(शिंदे) गुट की ओर से भव्य विदर्भ स्तरीय दहीहंडी स्पर्धा का आयोजन मंगलवार 12 सितंबर को श्रीसंत गाडगेबाबा समाधी मंदिर प्रांगण में दोपहर 12 बजे से आयोजित की जा रही है. इस भव्य दहीहंडी में स्थानीय नेताओं सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा सिने अभिनेत्री प्राजक्ता माली की प्रमुख उपस्थिती रहेगी. ऐसी जानकारी शिवसेना(शिंदे) गुट के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे ने एक पत्रवार्ता में दी.
जानकारी देते हुए बद्रे ने बताया कि शहर में पहली बार शिवसेना(शिं.) गुट की ओर से शहर में भव्य विदर्भ स्तरीय दहीहंडी का आयोजन किया जा रहा है.जिसमें 4 शहर की व 8 ग्रामीण भागों से लगभग 12 गोविंदा टीम सहभाग लेगी. दहीहंडी की ऊंचाई 35 फुट पर फोड़ने पर 1 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार, 28 फुट पर फोडने पर 51 हजार रुपये तथा 26 फुट ऊंचाई पर दहीहंडी फोडने पर 31 हजार रुपये का पुरस्कार गोविंदा टीम को दिया जाएगा. कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पुर्व सांसद आनंदराव अडसुल,पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसुल, मंत्री गुलाबराव गावंडे, मंत्री संजय राठोड, मंत्री संदीपान भुमरे, विधायक व विधायक आशिष जयस्वाल, विधायक शहाजीबापू पाटील, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रविण पोटे, राष्ट्रवादी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, विधायक श्रीकांत देशपांडे,मुर्तिजापुर नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी, जगदीश गुप्ता, गोपाल अर्बट, एड.प्रशांत देशपांडे,रवी गणोरकर सहित युती से जुड़े कई स्थानीय नेता उपस्थित रहेगे. दहीहंडी का पुजन सुबह 11 बजे होगा. सभी टीमों की सुरक्षा की दृष्टी से एम्बुलेंस व दहीहंडी स्थल पर डॉक्टरों का समुह उपस्थित रहेगा. पत्रवार्ता में जानकारी देते समय संतोष बद्रे, आशिष ठाकरे, अरुणा इंगोले, रश्मि तायडे, वृंदा मुक्तेवार, सुनिल केने, पवन राठी, सुरेश चव्हाण, पंकज मुंडे, समीर कोटपे, सोनाली देशमुख, नितेश शर्मा, अभिजीत वाकोडे, शैलेश सुर्यवंशी, अखील ठाकरे,सुरेश बरडे, राजु देवडा, राजेश धोटे, पवन बोंडे, रुद्रेश दरणे, योगेश मानेकर, मनोज पांडे, मुकेश उसरे, वेदांत तालन, शुभम साबले, अंकुश सोलंके, विक्की लसनकर, अजय महल्ले, राजेश पाठक, रुद्र तिवारी, राम पाटील, अर्पणा कलाने, अजमत शहा, सागर बद्रे, अमर करेसीया आदि उपस्थित थे.
* अभिनेत्री माली सहित लावणी टीम
दहीहंडी कार्यक्रम में मराठी हास्य जत्रा अभिनित प्राजक्ता माली सहित अमरावती व नागपुर की लावणी टीम भी अपना प्रस्तुतीकरण देगे. ऐसी भी जानकारी इस समय दी गयी.