आज से जिले में रहेगी दहीहांडी की धूम
शहर सहित जिले में 30 जगहों पर सजेगी दहीहांडियां
* कई सेलिबिटीज आएंगे गोविंदाओं का उत्साह बढाने
* युवा स्वाभिमान की 5, प्रहार की 2, भाजपा की 3, मनसे की 2 व शिंदे गुट की 1 दहीहांडी
* शहर में 5 व ग्रामीण क्षेत्रों में 25 भव्य दहीहांडियां होगी
अमरावती /दि.7- कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दहीहांडी का अपना महत्व होता है. किसी समय पारंपारिक तौर पर आयोजित होने वाली दहीहांडी का सवरुप बदलते वक्त के साथ काफी अधिक बदल गया है और अब सामाजिक संस्थाओं की बजाय कई राजनीतिक दलों द्बारा बडे भव्य-दिव्य पैमाने पर दहीहांडी का इनामी आयोजन किया जाने लगा है. जिसके तहत लोगों को आकर्षित करने हेतु तथा दहीहांडी में शामिल गोविंदाओं का उत्साह बढाने हेतु फिल्म जगत के सेलिबिटीज स्टार अभिनेता व अभिनेत्रियों को बुलाया जाता है. जिसके चलते सभी लोगों को अपने शहर व क्षेत्रों में दहीहांडी का आयोजन होने की प्रतीक्षा रहती है. इसी तर्ज पर इस वर्ष शहर सहित जिले में राजनीतिक दलों द्बारा 30 अलग-अलग स्थानों पर भव्य दहीहांडी स्पर्धाओं का आयोजन आज से ही शुरु होने जा रहा था. जिसके तहत अमरावती शहर में 5 व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 25 स्थानों पर दहीहांडी स्पधार्ए आयोजित होने जा रही है. इसमें युवा स्वाभिमान पार्टी द्बारा 5 स्थानों पर, भाजपा द्बारा 3 स्थानों पर, प्रहार जनशक्ति पार्टी द्बारा 2 स्थानों पर, मनसे द्बारा 2 स्थानों पर तथा शिवसेना शिंदे गुट द्बारा 1 स्थान पर भव्य दहीहांडी आयोजित की जाएगी. अमरावती शहर में आज 7 सितंबर को पंजाबराव देशमुख महाविद्यालय में दहीहांडी स्पर्धा का आयोजन किया गया है. वहीं 8 सितंबर को मनसे द्बारा गाडगे नगर में, 9 सितंबर को रुद्रांक्ष बहुउद्देशिय शिक्षा सेल द्बारा सरस्वती नगर में, 10 सितंबर को युवा स्वाभिमान पार्टी द्बारा नवाथे चौक पर व 12 सितंबर को शिवसेना शिंदे गुट द्बारा गाडगे नगर में भव्य दहीहांडी स्पर्धा का आयोजन होगा. अमरावती शहर में आयेाजित होने जा रही इन सभी दहीहांडी स्पर्धाओं में हिंदी व मराठी फिल्म एवं टीवी जगत के सितारों को आमंत्रित किया गया है.
इसके अलावा जिले के परतवाडा में प्रहार, मनसे व भाजपा, चांदूर बाजार में प्रहार व भाजपा, अचलपुर में भाजपा, मनसे व युवा स्वाभिमान पार्टीे तथा अंजनगांव सुर्जी, तिवसा व धारणी में युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से एक से बढकर एक दहीहांडी स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही माहुली जहांगिर में 3 तथा शिरजगांव, कुर्हा, मोर्शी व शिरखेड में एक-एक दहीहांडी स्पर्धाओं का आयोजन होगा.
* ८ को श्रृति मराठे अमरावती में
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा शुक्रवार ८ सितंबर को शहर के गाडगेबाबा मंदिर परिसर के प्रांगण में आयोजित दहीहंडी स्पर्धा में मराठी फिल्म अभिनेत्री श्रृति मराठे विशेष रूप से उपस्थित रहेगी. इस कार्यक्रम में मनसे के पक्ष नेता राजू उंबरकर भी उपस्थित रहेंगे.
* ९ को अचलपुर में लावणी कलाकार माध्ाुरी पवार
अचलपुर कृषि उपज मंडी के मैदान पर शनिवार ९ सितंबर को मनसे द्वारा आयोजित दहीहंडी स्पर्धा में विख्यात लावणी कलाकार माध्ाुरी पवार उपस्थित रहेगी. इस अवसर पर पक्ष नेता राजू उंबरकर व जिलाध्यक्ष राज पाटिल भी मौजूद रहेंगे
* १० को संजय दत्त, अरशद वारसी, सोनाक्षी सिन्हा, अमिषा पटेल अंबानगरी में
विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा के नेतृत्व में युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा रविवार १० सितंबर को नवाथे चौक में आयोजित भव्य दहीहंडी स्पर्धा में इस वर्ष फिल्म अभिनेता संजय दत्त, अरशद वारसी, राजपाल यादव, चंकी पांडे और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अमिषा पटेल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे.
* ११ को वॉरिअर विजयसिंग ठाकुर, अभिनेता हार्दिक जोशी व रूचिरा जाधव अचलपुर में
श्री हनुमान व्यायाम मंदिर अखाडा तथा प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा सोमवार ११ सितंबर को परतवाडा मेन रोड पर आयोजित भव्य दहीहंडी स्पर्धा में आकर्षण का केन्द्र वॉरियर विजयसिंग ठाकुर, हार्दिक जोशी और रूचिरा जाधव रहेंगे.
* १२ को अभिनेत्री प्राजक्ता माली अमरावती में
एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना की तरफ से अमरावती शहर के गाडगेबाबा मंदिर प्रांगण में मंगलवार १२ सितंबर को आयोजित दहीहंडी स्पर्धा में मराठी अभिनेत्री प्राजक्ता माली उपस्थित रहेगी. इसके अलावा मंत्री गुलाबराव पाटिल, रामटेक के विधायक आशीष जयस्वाल, पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल, पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल उपस्थित रहेंगे.
* १३ को अमृता खानवीलकर तिवसा में
युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा बुधवार १३ सितंबर को तिवसा में आयोजित दहीहंडी स्पर्धा में मराठी फिल्म अभिनेत्री अमृता खानवीलकर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी.
* ५ दिन तक फिल्मी सितारों का अमरावती में डेरा
युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा दहीहंडी स्पर्धा अमरावती शहर समेत जिले के धारणी, तिवसा, अंजगांव सुर्जी और अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गई है. यह दहीहंडी स्पर्धा का आयोजन १० से १५ सितंबर तक है.सभी फिल्मी सितारें ५ दिन तक अमरावती में रहेंगे.