अमरावती

डेली 60 से 70 ऑटो चालकों को मिल रहे नोटीस

नितीन मोहोड का आरटीओ को निवेदन

* ऑटो चालकों से फिटनेस सर्टीफिकेट निकालने की अपील
अमरावती/दि.8 – केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने देश के सभी 15 साल पुराने वाहनों को क्रॉक करने को लेकर नियम लागू किया. इस नियम को लेकर अमरावती प्रादेशिक परिवहन विभाग द्बारा 15 साल पुराने ट्रक व अन्य वाहनों को फिटनेस सर्टीफिकेट अनिवार्य किया है. 15 साल पुराने ऑटो रिक्षा के लिए ही फिटनेस सर्टीफिकेट के लिए 2 हजार 500 रुपए देने पडेगे. यदि ऑटो चालक फिटनेस सर्टीफिकेट समय पर नहीं निकालता है, तो 50 रुपए रोजाना के हिसाब से जुर्माना भरना पडता है. शहर में ऐसे सैकडों ऑटो है, जिन्होंने अब तक फिटनेस सर्टीफिकेट प्राप्त नहीं किया है. जिससे डेली 60 से 70 ऑटो चालकों को नोटिस जारी हो रहे है.
इस मामले में ऑटो संगठन के नितीन मोहोड ने आरटीओ को एक निवेदन सौंपकर परिवहन अधिकारियों से ऑटो चालकों को समय देने की मांग की. उसी प्रकार सभी ऑटो चालक समय पर अपने वाहनों का फिटेनस सर्टीफिकेट निकालें, यह अपील भी उन्होंने की. नये मोटर वाहन नियम के तहत अब सभी वाहनों के पंजीयन पर दुगना खर्च करना पड रहा है.

Back to top button