अमरावतीमहाराष्ट्र

गौपालन हेतु महज 50 रुपए का दैनिक अनुदान

अमरावती /दि.16– राज्य सरकार द्वारा गाय को राज्यमाता का दर्जा दिया गया है. साथ ही गौशालाओं को देशी प्रजाति वाली गायों के पालनपोषण हेतु प्रति गाय 50 रुपए रोजाना का अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है. परंतु गाय के वजन को ध्यान में रखते हुए उसे रोजाना 15 से 20 किलो के आहार व चारे की जरुरत पडती है. जिसे खरीदकर लाना पडता है और इतना चारा महज 50 रुपए में मिलना संभव नहीं है. जिसके चलते गायों का पालनपोषण करनेवाली गौशालाओं को काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना पड रहा है.
बता दें कि, शहर सहित जिले में अनुदान हेतु पात्र 23 गौशालाएं है. जहां पर करीब 2400 पशुधन को रखा गया है, यानी प्रत्येक गौशाला में औसतन कम से कम 100 गौवंशिय पशुधन का पालनपोषण किया जाता है और प्रत्येक गौवंश हेतु राज्य सरकार की ओर से केवल 50 रुपए का दैनिक अनुदान दिया जाता है. 23 गौशालाओं में रहनेवाले पशुधन की संख्या के अनुसार मार्च माह में सरकार की ओर से तीन माह का अनुदान एकमुश्त प्राप्त हुआ है और गौशालाओं को 1 करोड 80 लाख रुपए का अनुदान वितरित किया गया है.

* गौशालाओं में हो पशु चिकित्सा की सुविधा
गौशाला में पशुधन के स्वास्थ के लिहाज से सेवा व सुविधा उपलब्ध कराने हेतु वहां पर स्वतंत्र रुग्णालय की व्यवस्था रहने के साथ ही पशु वैद्यकीय अधिकारी का रहना भी बेहद जरुरी है. ताकि बीमार रहनेवाले पशुधन का तुरंत इलाज कराया जा सके.
* जिले में 23 गौशालाएं है. जिन्हें परिपोषण योजना के तहत अनुदान हेतु प्राप्त माना गया है. इन गौशालाओं में रहनेवाले पशुधन की संख्या के अनुसार सरकार द्वारा प्रति गाय 50 रुपए का दैनिक अनुदान दिया जाता है और अनुदान की राशि सरकार की ओर से प्राप्त होते ही संबंधित पात्र गौशालाओं को वितरित कर दी गई है.
डॉ. संजय कावरे
उपायुक्त, पशुसंवर्धन विभाग.

Back to top button