अमरावतीविदर्भ

रोजाना ९५० कैदियों की जांच

एक ही वक्त २४ कैदी कोरोना संक्रमित होने से प्रशासन अलर्ट

प्रतिनिधि/ दि.१४

अमरावती – जिला मध्यवर्ती कारागृह में भी कोरोना महामारी ने पांव पसार लिये है. जिसकी वजह से एक ही दिन में करीब २४ कैदी कोरोना संक्रमित पाये गए. इसे देखते हुए कारागृह प्रशासन अलर्ट हो गया है. जेल में रखे गए ९५० कैदियों की रोजाना स्वास्थ्य जांच की जा रही है. उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है. अमरावती जिला जेल में ९५० कैदी सजा काट रहे है. इसमें ३० महिला और ९२० पुरुष केैदियों का समावेश है. पुरुष कैदियों में ५५ प्रतिशत न्यायाधीन और सजा भुगतने वाले ४५ प्रतिशत कैदियों का समावेश है. जिले में बढते कोरोना के प्रादुर्भाव को देखकर कारागृह प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व ही जमानत न मिलने वाले कैदियों को सीधे जेल में न लेते हुए भिवापुरकर अंध विद्यालय में तैयार किये गये और अस्थायी जेल में ७ दिन क्वारेंटाइन किया जाता था. प्रशासन व्दारा कैदियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा था, ऐसे में भी दो दिन पूर्व बलात्कार के अपराध में सजा भुगत रहा एक कैदी कोरोना वायरस की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई और बुधवार को एक ही दिन कारागृह के २४ कैदी कोरोना पॉजिटीव पाये गए. इसके कारण कारागृह प्रशासन हडबडाकर निंद से जागा.

  • स्वास्थ्य का रखा जा रहा ध्यान

कोरोना का डर देखते हुए जेल में सजा काट रहे कैदी व न्यायालयीन कस्टडी के तहत रखे गए कैदियों के स्वास्थ्य की रोजाना जांच की जा रही है. उनके खानपान पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. किसी को सर्दी, खांसी न हो इसके लिए काढा तैयार कर उन्हें दिया जा रहा है. कोरोना के लक्षण पाये जाते है तो उनका तत्काल थ्रोट स्वैब लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है.

– रमेश कांबले, अधिक्षक मध्यवर्ती कारागृह अमरावती

Related Articles

Back to top button