अमरावती

फर्शी स्टॉप पर किया शिवाजी महाराज का दुग्धाभिषेक

रयत स्वराज्य प्रतिष्ठान का आयोजन

अमरावती/ दि.25– हिंदूओं के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज के कर्नाटक राज्य के सदाशिव नगर में स्मारक की विंडबना किए जाने का निषेध व्यक्त करने का रयत स्वराज्य प्रतिष्ठान महाराष्ट्र प्रदेश संस्थापक अध्यक्षा अश्विनी महागणे तथा कार्याध्यक्ष निलेश जगदाडे ने आवाहन किया था. जिसमें स्थानीय रय्यत स्वराज्य प्रतिष्ठान व्दारा छत्रपति शिवाजी महाराज चौक फर्शी स्टॉप पर छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले का दुग्धाभिषेक व प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया गया.
इस समय जय जिजाऊ जय शिवराय की घोषणा कर निषेध व्यक्त किया गया. इस अवसर पर प्रतिष्ठान के जिला संगठक विवेक पाटिल, तहसील संगठक शुभम राउत, सोशल मीडिया प्रचारक हर्षल नाचणे, अर्थव बरडे, शंतनु पाटिल, संकेत ढवले, हरिश नाचणे, सनी ठाकुर, विजय चौधरी, विनोद मुदलकर, सुमीत धास्कर, मनोज भाकरे, हरिश माडे उपस्थित थे.

Back to top button