अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जनसंख्या के आधार पर वितरीत हो दलित वस्ती निधि

कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने उठाई मांग

* निगमायुक्त सचिन कलंत्रे को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.6– विगत दो-तीन वर्ष के दौरान बिच्छु टेकडी प्रभाग हेतु किसी भी तरह की निधि का प्रावधान नहीं किया गया है. चूंकि अब वर्ष 2024-25 की निधि आ गई है. अत: बिच्छु टेकडी प्रभाग में किये जाने वाले विविध कामों हेतु निधि का प्रावधान किया जाये और दलित वस्ती विकास निधि का वितरण जनसंख्या के आधार पर हो. इस आशय की मांग कांग्रेस के शहराध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत द्वारा मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे को सौंपा गया.
इस संदर्भ में पूर्व पार्षद बबलू शेखावत का कहना रहा कि, दलित वस्ती विकास निधि का किसी भी अधिकारी द्वारा मनमर्जी से वितरण नहीं किया जा सकता, बल्कि इस निधि का वितरण जनसंख्या के आधार पर करना अनिवार्य एवं बंधनकारक रहता है. ऐसा नहीं करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ एट्रॉसिटी एक्ट के तहत अपराधिक मामला दर्ज हो सकता है. अत: बिच्छु टेकडी, व्यंकय्यापुरा, आदर्श नेहरु नगर, राहुल नगर व ईटभट्टा परिसर जैसी दलित बस्तियों में जनसंख्या के आधार पर निधि वितरीत की जाये.
इसके साथ ही कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने कांग्रेस द्वारा 28 फरवरी तक बकाया संपत्ति कर पर मनपा द्वारा दंड की रकम को 100 फीसद माफ किये जाने का निर्णय लेने हेतु मनपा प्रशासन का अभिनंदन करते हुए कहा कि, जिन लोगों ने इससे पहले शहर के जवाबदार नागरिक के तौर पर संपत्ति कर का भुगतान ब्याज व दंड की राशि के साथ किया, उन्हें मनपा प्रशासन द्वारा ब्याज व दंड की राशि वापिस लौटाई जानी चाहिए.

Back to top button